Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चिदंबरम की रिमांड पर डेढ़ घंटे चली बहस, जानिए दोनों तरफ की दलीलें

चिदंबरम की रिमांड पर डेढ़ घंटे चली बहस, जानिए दोनों तरफ की दलीलें

कोर्ट रूम में सीबीआई और चिदंबरम के वकील की ओर से दी गई दलीलें

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
कोर्ट रूम में चिदंबरम की ओर से कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी की दलीलें
i
कोर्ट रूम में चिदंबरम की ओर से कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी की दलीलें
(फोटोः Arnica Kala/Quint Hindi)

advertisement

कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम 26 अगस्त तक सीबीआई की कस्टडी में रहेंगे. गुरुवार को सीबीआई ने चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में दिल्ली की एक अदालत में पेश किया था, जहां कोर्ट ने सीबीआई की अपील पर चिदंबरम की पांच दिन की रिमांड मंजूर कर ली.

कोर्ट ने कहा है कि सीबीआई की हिरासत में रहने के दौरान चिदंबरम का परिवार उनसे हर रोज आधे घंटे मिल सकेगा.

कोर्ट रूम में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सीबीआई का पक्ष रखा.

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता की दलीलें

  • आईएनएक्स मीडिया ने गलत तरीके से डील की है
  • चिदंबरम ने वित्त मंत्री के रूप में मिली शक्तियों का दुरुपयोग किया
  • उन्होंने सरकारी हितों के खिलाफ प्राइवेट कंपनी को अनुचित फायदा पहुंचाया
  • आईएनएक्स मीडिया से जुड़ा भ्रष्टाचार मनी लॉन्ड्रिंग का बेजोड़ उदाहरण है
  • चिदंबरम जांच में भी सहयोग नहीं कर रहे हैं
  • चिदंबरम चुप हैं गोलमोल जवाब दे रहे हैं
  • चुप रहना संवैधानिक हक, जवाब न देना गलत
  • हिरासत में लेकर पूछताछ करना जरूरी
  • सीबाआई ने अपना पक्ष मजबूत करने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश का हवाला दिया.
  • सीबीआई ने केस डायरी कोर्ट को सौंपी.
  • सीबीआई ने कहा कि जांच की गंभीरता के लिए चिदंबरम की हिरासत जरूरी है
  • सीबीआई ने कोर्ट से चिदंबरम की पांच दिनों की हिरासत की मांग की

चिदंबरम की तरफ से वकील कपिल सिब्बल की दलीलें

  • केस के बाकी आरोपियों कार्ति, पीटर, इंद्राणी को जमानत मिल चुकी है
  • जांच पूरी हो चुकी है
  • CBI-ED ने जब भी बुलाया चिदंबरम हाजिर हुए
  • सीबीआई ने आज सुबह 11 बजे पूछताछ शुरू की
  • सीबीआई ने सिर्फ 12 सवाल पूछे
  • 2017 से केस चल रहा फिर भी सवाल तैयार नहीं
  • सिर्फ आरोप लगा रही है सीबीआई
  • 10 साल बाद एफआईआर क्यों हुई?
  • हमने कहा सुबह गिरफ्तार कर लीजिए, चिदंबरम 24 घंटे से सोए नहीं हैं, लेकिन सीबीआई नहीं मानी. आपत्तिजनक तरीके से गिरफ्तारी हुई
  • सीबीआई की रिमांड अर्जी में कई खामियां
  • बीती रात भी सीबीआई ने चिदंबरम को सोने नहीं दिया
  • जरूरी नहीं कि चिदंबरम हर सवाल पर हां कहें
  • गुनाह कबूल ना करने का मतलब असहयोग नहीं है
  • ये ऐसा केस जिसका सबूतों से कोई लेना देना नहीं
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चिदंबरम की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी की दलीलें

  • पूरा मामला इंद्राणी के बयान पर निर्भर
  • अप्रूवर बनी महिला के बयान की आड़ में की गई चिदंबरम की गिरफ्तारी
  • अप्रूवर का बयान स्टेटस होता है, सबूत नहीं
  • FIPB के 6 आरोपी ही अब तक गिरफ्तार नहीं
  • फैसला करने वाले गिरफ्तार नहीं
  • फैसले को मंजूरी देने वाले को आरोपी बनाया गया
  • जून 2018 में सीबीआई ने चिदंबरम से पूछताछ की थी
  • 11 महीने तक सीबीआई ने चिदंबरम को क्यों नहीं बुलाया
  • पिछली बार पूछताछ में चिदंबरम ने सहयोग किया था
  • पूरे केस में सीबीआई का रवैया ही गलत है
  • सीबीआई ने रिमांड मांगी है, लेकिन आरोप क्या हैं ये नहीं बताया
  • सीबीआई अचानक गिरफ्तारी पर क्यों आमादा हुई
  • चिदंबरम वो जवाब नहीं देंगे, जो सीबीआई सुनना चाहती है
  • सॉलिसिटर जनरल ने चिदंबरम पर कोई आरोप नहीं लगाया है
  • सीबीआई ने जो 12 सवाल पूछे, उनमें से 6 पुराने

अभिषेक मनु सिंघवी ने अपनी दलील खत्म करते हुए कोर्ट से कहा कि चिदंबरम को भी कोर्ट में बोलने की इजाजत मिले.

सॉलिसिटर जनरल ने चिदंबरम को बोलने की इजाजत की मांग का विरोध किया. एसजी ने कहा कि वकीलों के बीच आरोपी को बोलने की इजातत नहीं मिलनी चाहिए. इस पर सिंघवी ने कहा दिल्ली हाईकोर्ट के एक फैसले के मुताबिक आरोपी बोल सकता है.

इस बीच जज ने चिदंबरम से पूछा कि क्या आपके पास बोलने के लिए कुछ है?

चिदंबरम ने कोर्ट में क्या कहा?

  • कृपया उन सवालों और जवाबों पर गौर करें, जिनका कोई जवाब नहीं है, जिनका मैंने जवाब नहीं दिया है, कृपया ट्रांसक्रिप्ट पढ़ें.
  • उन्होंने (सीबीआई) पूछा, क्या मेरा विदेश में बैंक खाता है, तो मैंने कहा- नहीं. उन्होंने (सीबीआई) पूछा कि क्या मेरे बेटे का खाता है विदेश में, तो मैंने कहा- हां.
  • पैसे के बारे में मुझसे कोई सवाल नहीं किया गया
  • सीबीआई ने मुझसे जो पूछा, मैंने सारे सवालों के जवाब दिए
  • मेरा विदेश में कोई बैंक खाता नहीं है
  • मेरे बेटे कार्ति का बैंक खाता विदेश में है
  • 6 जून की ट्रांसस्क्रिप्ट में सारे सवालों के जवाब

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Aug 2019,05:10 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT