advertisement
अमेरिका की प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बार कवर पेज पर जगह दी है. हालांकि, फोटो के साथ मैगजीन ने विवादित शीर्षक दिया है, जिस पर हंगामा खड़ा हो गया है.
टाइम मैगजीन के कवर पेज पर छपी पीएम मोदी की फोटो के साथ टाइटल दिया गया है, 'इंडिया का डिवाइडर इन चीफ'. यानी, भारत का बांटने वाला मुख्य व्यक्ति. मैगजीन में छपी इस स्टोरी के लेखक हैं आतिश तासीर. क्या आप जानते हैं कि अमेरिकी मैगजीन में काम करने वाले लेखक का इंडिया कनेक्शन क्या है?
पीएम मोदी पर टाइम मैगजीन में लेख लिखने वाले आतिश तासीर सोशल मीडिया पर बीजेपी समर्थक यूजर्स के निशाने पर आ गए. कुछ यूजर्स ने ट्विटर और फेसबुक पर विकिपीडिया के हवाले से दावा किया कि आतिश तासीर कांग्रेस के लिए पीआर मैनेजर के रूप में काम करते हैं. विकिपीडिया पेज पर ऐसा देखने के बाद लोगों ने तासीर पर निशाना साधना शुरू किया.
ट्विटर पर अपने नाम के आगे चौकीदार लगाने वाले एक शख्स ने ट्वीट कर आतिश तासीर को कांग्रेस का पीआर मैनेजर बताया. ट्विटर यूजर ने लिखा कि टाइम मैगजीन ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है. इस ट्विटर यूजर को केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी फॉलो करती हैं.
सोशल मीडिया पर आने वाली भ्रामक खबरों की पड़ताल करने वाली वेबसाइट ALT न्यूज ने इस पोस्ट की पड़ताल की. वेबसाइट की पड़ताल में सामने आया कि सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे स्क्रीनशॉट में दिखे विकिपीडिया के पेज को एडिट किया गया है.
ALT न्यूज ने पाया कि आतिश तासीर के विकिपीडिया पेज को 10 मई को कई बार एडिट किया गया था. पहला एडिट सुबह 7.59 पर किया गया, जब पेज के कैरियर सेक्शन में तासीर के बारे में कांग्रेस के लिए पीआर मैनेजर के तौर पर काम करना जोड़ा गया.
हालांकि, बाद में तासीर का विकिपीडिया पेज प्रोटेक्टेड कर दिया गया, जिसे अब एडिट करना संभव नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)