advertisement
उत्तर प्रदेश में आज कोरोनावायरस के 172 नए मामले सामने आए. इनमें से 42 लोगों ने दिल्ली के तबलीगी जमात कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. न्यूज एजेंसी एएनआई ने यूपी सरकार के सूत्रों से ये जानकारी दी है.
इस बीच यूपी सरकार ने पुलिस के साथ बदसलूकी करने पर कड़ी कार्रवाई करने का फैसला किया है. योगी सरकार ने आदेश जारी किया है कि लॉकडाउन के दौरान राज्य में कहीं भी पुलिसकर्मियों पर हमला करने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक लगभग सभी राज्यों में कोरोनावायरस ने दस्तक दे दी है, आंध्र प्रदेश में 132 मामले सामने आए. इसमें 1 पूरी तरह से ठीक हो गया है और एक की मौत हो चुकी है, उसी तरह अंडमान निकोबार में 10 मामले सामने आए हैं. अरुणाचल प्रदेश में एक मामला सामने आया, जबकि असम से 16 मामले सामने आए, बिहार में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 24 हो गई है, जिसमें एक की मौत हो चुकी है.
कोविड-19 संक्रमण के मरीजों की संख्या दुनिया भर में 10 लाख (1 मिलियन ) के पार पहुंच गया है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने इस बात की जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग के जारी आंकड़ों के हवाले से कहा दुनियाभर में अभी तक कुल 10,15,403 लोग महामारी से संक्रमित पाए गए हैं, जबकि इसके चलते 53,030 लोगों की मौत हुई है. वहीं, आकंड़ों से मिली जानकारी के हिसाब से कोविड-19 से संक्रमित कुल 2,10,579 लोग इलाज के बाद सही हो गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)