Covid 19: भारत में 3.68 लाख नए केस, 3417 लोगों की कोरोना से मौत

कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 34,13,642 लाख के पार

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
(फाइल फोटो: PTI)
i
null
(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

3 मई को देशभर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 34,13,642 लाख के पार जा चुकी है. बीते 24 घंटे के दौरान देभर में 3,68,147 से ज्यादा से लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं सिर्फ एक दिन में कोरोना से 3,417 लोगों की मौत हुई है, इससे पहले 2 मई को 24 घंटे में 3.92 लाख से अधिक कोरोना रोगी पाए गए थे.

(ग्राफिक्स क्विंट हिंदी)

  • नए कोरोना केस- 3,68,147

  • नई मौतें- 3,417

  • कुल रिकवरी- 16,29,3003

  • कुल मौतें- 2,18,959

  • एक्टिव केस- 34,13,642

  • कुल वैक्सीनेशन- 15,71,98,207

लगातार 10 से ज्यादा दिन हो चुके हैं जब देश में कोरोना के तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. 1 मई को पहली बार यह आंकड़ा 4 लाख के पार पहुंच गया था. इसके बाद 2 मई को 3.92 लाख मामले सामने आए हैं जो कि 4 लाख से कुछ कम हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
  • 2 मई- 3,92,488 नए केस- 3689 मौतें

  • 1 मई- 4,01,993 नए केस- 3523 मौतें

  • 30 अप्रैल-3,86,452 नए केस- 3498 मौतें

  • 29 अप्रैल- 3,79,257 नए केस- 3645 मौतें

  • 28 अप्रैल- 3. 60 नए केस- 3293 मौतें

  • 27 अप्रैल- 3.23 नए केस -2,771 मौतें

  • 26 अप्रैल - 3.52 नए केस- 2813 मौतें

  • 25 अप्रैल - 3.49 नए केस- 2767 मौतें

  • 24 अप्रैल - 3.46 नए केस- 2624 मौतें

  • 23 अप्रैल - 3.32 नए केस- 2263 मौतें

एक दिन पहले ही महाराष्ट्र में 56,647 नए कोरोना वायरस केस मिले हैं, वहीं 51,356 लोग कोरोना से रिकवर हो गए हैं. राज्य में पिछले 24 घंटों में 669 लोगों ने जान गंवाई है. राज्य में अब 6,68,353 एक्टिव केस हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 May 2021,09:27 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT