advertisement
भारत में 1 मई से शुरू होने जा रहे COVID-19 टीकाकरण अभियान के अगले फेज से पहले केंद्र ने राज्य सरकारों से कहा है कि वे सरकारी एजेंसियों या प्राइवेट सेक्टर की मदद से फील्ड हॉस्पिटल स्थापित करने पर विचार करें.
देश में वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने के लिए केंद्र सरकार ने नई रणनीति को लेकर कुछ सुझाव दिए हैं.
केंद्र सरकार ने कहा कि राज्य सरकारी एजेंसी जैसे डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) और काउंसलि ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) और इन जैसी प्राइवेट सेक्टर एजेंसियों की मदद लेकर फील्ड हॉस्पिटल स्थापित कर सकते हैं.
केंद्र ने कहा कि राज्य सरकारों को मिशन मोड के तौर पर अधिक से अधिक वैक्सीनेशन सेंटर्स रजिस्टर करने की कोशिश करना चाहिए.
डॉ शर्मा ने कहा कि यह अहम है कि राज्य सही और समय पर डेटा अपलोड करें, क्योंकि गलत डेटा पूरे सिस्टम को प्रभावित कर सकता है. वहीं केंद्र सरकार ने फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स को उचित और नियमित परिश्रामिक का भुगतान करने को कहा है.
बता दें कि केंद्र सरकार ने ऐलान किया है कि भारत में COVID-19 टीकाकरण अभियान के तीसरे फेज के तहत 1 मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लग सकेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)