Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019COVID-19 के बढ़ते असर से जमीन से आसमान तक सब ठप, देशभर में लॉकडाउन

COVID-19 के बढ़ते असर से जमीन से आसमान तक सब ठप, देशभर में लॉकडाउन

विमान, ट्रेन, बस- पब्लिक ट्रांसपोर्ट के तमाम साधन बंद 

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
COVID-19 के बढ़ते असर से जमीन से आसमान तक सब ठप, देशभर में लॉकडाउन
i
COVID-19 के बढ़ते असर से जमीन से आसमान तक सब ठप, देशभर में लॉकडाउन
(GIF: अर्निका काला/क्विंट हिंदी)

advertisement

कोरोनावायरस के कहर ने जमीन से आसमान तक सब ठप कर दिया है. मंगलवार आधी रात से घरेलू विमानों पर रोक लगा दी गई है. शेयर बाजार कोमा में है. पंजाब-महाराष्ट्र जैसे राज्यों ने बाकायदा कर्फ्यू घोषित कर दिया है, जबकि गुजरात, कर्नाटक समेत कई राज्यों ने भी लॉकडाउन लागू कर दिया है. फिलहाल देश के 30 राज्य-केंद्र शासित प्रदेशों में लॉकडाउन का ऐलान हो गया है, जिसकी जद में 548 जिले आते हैं.

सोमवार को देश में 2 लोगों की मौतें हुईं, जबकि 70 नए मामले सामने आए. फिलहाल देश में कुल कंफर्म केसों की संख्या 468 हो गई है, जिसमें से 34 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए हैं.

23 मार्च के बड़े अपडेट

  1. एविएशन मंत्रालय ने 24 मार्च की आधी रात से 31 मार्च तक घरेलू विमानों की उड़ान पर पूरी तरह रोक लगा दी है. हालांकि सामान को इधर से उधर पहुंचाने के लिए कार्गो उड़ानें जारी रहेंगी. देश में रेलगाड़ियां पहले से बंद हैं.
  2. पश्चिम बंगाल में 57 साल के कोरोना पॉजिटिव शख्स की जान चली गई. कोरोना के चलते ये राज्य में हुई पहली मौत है.
  3. वहीं हिमाचल में भी एक शख्स की मौत हो गई. राज्य में ये पहली मौत है. हिमाचल में अभी तक 3 मामले सामने आए हैं.
  4. कोरोना के बढ़ते असर के मद्देनजर संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही फिलहाल स्थगित कर दी गई.
  5. देश के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक दिल्ली के एम्स ने अपनी ओपीडी सेवाएं बंद कर दी हैं.
  6. कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में कर्फ्यू का एलान कर दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र में कोरोना के 64 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं.इससे पहले पंजाब सरकार ने भी पूरे राज्य में कर्फ्यू का एलान कर दिया. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पंजाब में कोरोना के 21 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं.
  7. उत्तर प्रदेश सचिवालय 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है. यूपी के 16 जिलों में तीन दिन का लॉकडाउन भी 23 मार्च से शुरु हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक यूपी में कोरोना के 27 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं.
  8. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश के 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लॉकडाउन पूरी तरह लागू है. इनमें से कई राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में कर्फ्यू भी लागू किया गया है.
  9. कोरोनावायरस की ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग के लिए आईसीएमआर ने 12 निजी लेब को रजिस्टर किया है. इनके देशभर में 15 हजार कलेक्शन सेंटर हैं.
  10. दिल्ली का बजट पेश करते हुए डिप्टी CM और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए 50 करोड़ रुपए आवंटित करने का ऐलान किया. सरकार के मुताबिक ये शुरुआती मदद है, जरूरत पड़ने पर इस बजट को बढ़ाया जाएगा.
  11. शेयर बाजार में तबाही का आलम है. 23 मार्च को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स करीब 4000 प्वाइंट टूटकर 25,981 पर बंद हुआ. सिर्फ एक दिन में निवेशकों के 14 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 23 Mar 2020,06:18 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT