advertisement
दुनियाभर में कहर बरसा रहे कोरोनावायरस का असर अब धीरे-धीरे भारत में भी बढ़ने लगा है. देश में लगातार पॉजिटिव मामले बढ़ते जा रहे हैं. अबतक भारत में 223 मामले सामने आ चुके हैं. दिल्ली-एनसीआर में भी अब तक 40 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से एक महिला की मौत हो गई. दिल्ली-नोएडा-गुरुग्राम-फरीदाबाद और गाजियाबाद जैसे आपस में सटे हुए इस पूरे क्षेत्र की स्थिति इसलिए गंभीर है, क्योंकि इस पूरे इलाके में लोगों की एक जगह से दूसरी जगह की आवाजाही बेहद आम है और ऐसे में वायरस के फैलने का खतरा बढ़ जाता है.
दिल्ली-एनसीआर में पहला मामला 2 मार्च को मयूर विहार में सामने आया था. 45 साल का ये शख्स इटली से लौटा था और कोविड-19 वायरस से संक्रमित पाया गया था. इसके बाद इस क्षेत्र में मामले बढ़ गए.
दिल्ली में 2 मार्च को आए पहले केस के बाद से अब तक कुल 17 मामले आ चुके हैं. इनमें से 16 भारतीय नागरिक और एक विदेशी नागरिक है. इनमें से 5 संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं. हालांकि दिल्ली में 13 मार्च को इस बीमारी के कारण पहली मौत हुई. 68 साल की महिला, इस वायरस से मरने वाली देश में दूसरी पीड़ित थी.
दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में भी अब तक इस वायरस से संक्रमित 4 मामले आ चुके हैं. वहीं गाजियाबाद में भी कोविड-19 के 2 संक्रमित मरीज पाए गए हैं. नोएडा और गाजियाबाद के मामले मिलाकर पूरे उत्तर प्रदेश में 23 मामले सामने आ चुके हैं.
दिल्ली-एनसीआर के सबसे अहम शहरों में से एक गुरुग्राम में भी इस बीमारी का असर पड़ा है. शहर में 17 मामले में कोविड-19 के पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि इनमें से 14 मामले विदेशी पर्यटकों के हैं.
भारत दौरे पर आए इटली के पर्यटकों का एक ग्रुप कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था. उनके साथ मौजूद एक भारतीय भी इससे संक्रमित हो गया था.इनके बाद गुरुग्राम में 2 और मामले सामने आए, जिनमें से एक एचसीएल का कर्मचारी भी है.
दिल्ली-एनसीआर के इन इलाकों में मौजूद जनसंख्या को देखते हुए ये बेहद संवेदनशील क्षेत्र में शामिल है. इसको देखते हुए ही लगातार दिल्ली-यूपी और हरियाणा की सरकारों सुरक्षा के लिहाज से कदम उठा रही हैं.
वहीं यूपी सरकार ने भी स्कूल-कॉलेज बंद करने के साथ ही पूरे नोएडा को सैनिटाइज करने का फैसला किया है. इनके अलावा पूरे हरियाणा में भी धारा 144 लगा दी गई है.
भारत में भी कोविड-19 के मामले बढ़ते जा रहे हैं. 19 मार्च को भारत में176 मामले पाए गए थे. 1 दिन बाद ही 20 मार्च को स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक ये आंकड़ा बढ़कर 223 तक पहुंच गया. यानी 24 घंटे में देश में 47 मामले सामने आए हैं.
223 पॉजिटिव मामलों में से 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 23 संक्रमित लोग इससे उबर चुके हैं और डिस्चार्ज हो चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)