Home News India डेल्टा वेरिएंट ने बढ़ाई टेंशन, यूके में तीसरी वेव- 10 बड़ी बातें
डेल्टा वेरिएंट ने बढ़ाई टेंशन, यूके में तीसरी वेव- 10 बड़ी बातें
भारत में COVID-19 की खतरनाक दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार डेल्टा वेरिएंट के मामले UK में तेजी से बढ़ रहे हैं.
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
प्रयागराज, 16 मई 2021
(फोटो: PTI)
✕
advertisement
भारत में कोरोना वायरस की खतरनाक दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार डेल्टा वेरिएंट यूनाइटेड किंगडम (UK) में तीसरी लहर का कारण बन सकता है. UK में एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि कोविड की तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है. सरकार के एडवाइडर प्रोफेसर एडम फिन ने कहा है कि उम्मीद की किरण ये है कि तीसरी लहर तेजी से ऊपर नहीं जा रही है.
ourworldindata.org के डेटा के मुताबिक, UK में करीब 62% लोगों को कोविड वैक्सीन की कम से कम एक डोज दी जा चुकी है.
वैक्सीनेशन और इम्युनाइजेशन पर ज्वाइंट कमेटी पर सरकार के एडवाइजर फिन ने कहा, “ये ऊपर जा रही है, शायद हम थोड़ा आशावादी हो सकते हैं ये तेजी से ऊपर नहीं जा रही है, लेकिन फिर भी ये ऊपर जा रही है, इसलिए तीसरी लहर निश्चित रूप से है.” डेल्टा वेरिएंट सबसे पहले भारत में पाया गया था.
डेल्टा वेरिएंट को लेकर अब तक की 10 बड़ी बातें:
पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड ने हाल ही में बताया था कि UK में डेल्टा वेरिएंट के केसों में केवल एक हफ्ते में 79% तेजी देखी गई. अस्पतालों में भर्ती केस भी बढ़ गए हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि नए केस युवा लोगों में देखे जा रहे हैं.
UK में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए पाबंदियों को एक महीने के लिए और बढ़ा दिया गया है. आधी आबादी को वैक्सीन दे चुका UK 21 जून से पूरी तरह से खुलने के लिए तैयार था, लेकिन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने घोषणा की है कि इसे एक महीने के लिए टाल दिया गया है.
रूस में भी डेल्टा वेरिएंट के केसों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस की राजधानी मॉस्को में पिछले दो हफ्तों में केस काफी ज्यादा बढ़ गए हैं, और इसमें से ज्यादातर मामले डेल्टा वेरिएंट के हैं. मॉस्को में कोविड के 89.3 प्रतिशत रोगियों में डेल्टा वेरिएंट का पता चला है.
इंडोनेशिया में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, और इसके पीछे डेल्टा वेरिएंट को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. राजधानी जकार्ता समेत कई इलाकों में कोविड मामलों के पीछे डेल्टा वेरिएंट है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवा लोग कोविड से संक्रमित हो रहे हैं, और पहले के मुकाबले उनकी सेहत तेजी से बिगड़ रही है. मध्य जावा प्रांत के गर्वनर गंजर प्रणोवो ने बताया कि कुडुस में कुल 72 मामलों में से 86.11 फीसदी मामले डेल्टा वेरिएंट के हैं.
श्रीलंकाई की राजधानी कोलंबो में पहली बार कम्युनिटी में डेल्टा वेरिएंट का पता चला है. रिपोर्ट के मुताबिक, श्री जयवर्धनेपुरा विश्वविद्यालय के इम्यूनोलॉजी और आणविक चिकित्सा विभाग की निदेशक, चंडीमा जीवनंदरा ने कहा कि कोलंबो के डेमाटागोडा क्षेत्र से मिले पांच नमूनों में इस प्रकार का पता चला था.
हॉन्गकॉन्ग से सटे चीन के शहर, शेनजन में भी डेल्टा वेरिएंट का एक मामला सामने आने के बाद शहर में पाबंदियां लगा दी गई हैं. शेनजन में रेस्टोरेंट में काम करने वाला एक कर्मचारी कोविड के डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की चीफ साइंटिस्ट ने हाल ही में कहा कि डेल्टा वेरिएंट दुनियाभर में बीमारी का प्रमुख वेरिएंट बन रहा है. सौम्या स्वामिनाथन ने कहा, "डेल्टा वेरिएंट ज्यादा संक्रामक होनी की वजह से विश्व स्तर पर प्रमुख वेरिएंट बनने की ओर है."
यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) की डायरेक्टर रोशेल वालेंस्की ने कहा कि डेल्टा वेरिएंट के अमेरिका में प्रमुख तनाव बनने की उम्मीद है. कुछ दिनों पहले, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने डेल्टा वेरिएंट को लेकर चिंता जाहिर की थी और लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की थी.
फाइजर और एस्ट्राजेनेका की कोविड वैक्सीन के दो डोज डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ अत्यधिक प्रभावी हैं. पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड के नए विश्लेषण में सामने आया है कि फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन दो खुराक के बाद 96 प्रतिशत प्रभावी है, जबकि ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन दो खुराक के बाद 92 प्रतिशत प्रभावी है.
पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड की रिपोर्ट में बताया गया है कि बाकी वेरिएंट्स के मुकाबले डेल्टा वेरिएंट काफी संक्रामक है. स्टडी में कहा गया है कि अल्फा वेरिएंट के मुकाबले डेल्टा वेरिएंट में इंफेक्शन का डबलिंग रेट भी ज्यादा है. साथ ही ये भी बताया गया कि ये डेल्टा वेरिएंट वैक्सीन से बनने वाली एंटीबॉडी का असर भी कम करता है.