Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019COVID-19:जमात कनेक्शन के बाद सामाजिक बहिष्कार,शख्स ने की आत्महत्या

COVID-19:जमात कनेक्शन के बाद सामाजिक बहिष्कार,शख्स ने की आत्महत्या

हिमाचल प्रदेश में एक शख्स ने सामाजिक बहिष्कार के बाद आत्महत्या कर ली

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात मरकज के बाहर लोग
i
निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात मरकज के बाहर लोग
फोटोः Facebook/तब्लीगी जमात मेवात

advertisement

हिमाचल प्रदेश में एक 37 साल के शख्स का कथित तौर पर 'सामाजिक बहिष्कार' किया गया था, जिसके बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना हिमाचल के ऊना जिले की है. शख्स का कोरोना वायरस टेस्ट निगेटिव आया था जिसके बावजूद उसे COVID-19 का संदिग्ध माना जा रहा था. बताया गया है कि शख्स तबलीगी जमात के सदस्य के संपर्क में था.

एक अधिकारी ने बताया कि मृतक मोहम्मद दिलशाद का शव ऊना के बानगढ़ गांव में अपने आवास पर लटका मिला, स्वास्थ्य अधिकारियों ने उसका परीक्षण किया और निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद उसके शव को गांव भेज दिया गया. ऊना के सदर SHO दर्शन सिंह ने बताया कि,

मोहम्मद दिलशाद तब्लीगी जमात के सदस्य के संपर्क में थे, जो नई दिल्ली के निजामुद्दीन से लौटे थे. उन्हें कुछ दिनों पहले क्वॉरंटीन रखा गया था, लेकिन उसका रिपोर्ट निगेटिव मिला था.

सामाजिक बहिष्कार के कारण दिलशाद ने की आत्महत्या

कुछ ग्रामीणों ने बताया कि, दिलशाद दिल्ली के निजामुद्दीन से लौटे थे और वह तबलीगी जमात के सदस्य के संपर्क में भी थे. इसलिए कुछ ग्रामीणों ने उसे कोरोना वायरस का मरीज बताया था. हालांकि उसकी जांच के बाद रिपोर्ट निगेटिव आई तो वह गांव लौटा, लेकिन वहां उसके साथ भेदभाव किया जा रहा था और उसका सामाजिक रूप से बहिष्कार कर दिया गया. इस वजह से उसने आत्महत्या कर ली.

हालांकि, इस मामले में एसएचओ ने कहा कि, मामले की जांच की जा रही है. पुलिस को वहां भेजा गया है लेकिन अब तक सामाजिक बहिष्कार या भेदभाव का कोई मामला सामने नहीं आया है. आगे की रिपोर्ट के बाद इस बारे में कुछ बताया जा सकता है.

हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस के 7 नए मामले सामने आए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT