Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आज से 18+ के लिए मुफ्त कोरोना वैक्सीन,CoWIN रजिस्ट्रेशन जरूरी नहीं

आज से 18+ के लिए मुफ्त कोरोना वैक्सीन,CoWIN रजिस्ट्रेशन जरूरी नहीं

नई गाइडलाइंस के मुताबिक मैन्युफैक्चर होने वाली 75% डोज भारत सरकार खरीदेगी और राज्यों को मुफ्त में दी जाएगी.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
कोरोना होने के बाद वैक्सीन का लंबा इंतजार,विदेशों में क्या है नियम
i
कोरोना होने के बाद वैक्सीन का लंबा इंतजार,विदेशों में क्या है नियम
(फोटो: @ArvindKejriwal/ट्विटर)

advertisement

आज 21 जून से देश में 18 साल से ऊपर के उम्र वाले हर एक नागरिक को मुफ्त में कोरोना की वैक्सीन लगेगी. इसके लिए अब वैक्सीन (Corona Vaccine) से जुड़ी वेबसाइट कोविन (CoWIN) पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना भी जरूरी नहीं है. मतलब कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के अलावा सभी सरकारी और प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर पर ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध रहेगी. आप किसी भी वैक्सीन सेंटर पर सीधे जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकता हैं.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 जून को देश के नाम संबोधन में फ्री वैक्सीन को लेकर बड़ा ऐलान किया था. लगातार विपक्षी पार्टियों और सुप्रीम कोर्ट से आलोचना के बाद सरकार ने सभी के लिए मुफ्त वैक्सीन (free corona vaccine) देने का ऐलान किया.

वहीं इससे पहले 18-44 आयु वर्ग के लिए अलग-अलग राज्य वैक्सीन खरीदकर मुफ्त में मुहैया करा रहे थे, लेकिन अब वैक्सीन की खरीद केंद्र करेगा और राज्यों को देगा. केंद्र सरकार ने 8 जून को गाइडलाइंस जारी करके बताया कि 21 जून से वैक्सीन खरीद का पूरा काम केंद्र सरकार देखेगी.

पैसे देकर वैक्सीन लगवाना चाहे तो वह ऑप्शन भी खुला

नई गाइडलाइंस के मुताबिक मैन्युफैक्चर होने वाली 75% डोज भारत सरकार खरीदेगी और ये वैक्सीन राज्यों को मुफ्त में दी जाएगी. बचे हुए 25% वैक्सीन डोज प्राइवेट हॉस्पिटल को बेची जा सकेगी. हॉस्पिटल ये डोज आम नागरिकों को 150 रुपये अतिरिक्त सर्विस चार्ज शामिल करके दे सकते हैं. नियमों के मुताबिक हॉस्पिटल इससे ज्यादा सर्विस चार्ज नहीं ले सकते.

केंद्र से मिलने वाली फ्री वैक्सीन की प्राथमिकता इस तरह होगी-

  • हेल्थ केयर वर्कर्स
  • फ्रंट लाइन वर्कर्स
  • 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग
  • नागरिक जिनका दूसरा डोज बचा है
  • 18 या ज्यादा साल के लोग
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राज्यों को किस आधार पर कितनी वैक्सीन मिलेगी?

केंद्र सरकार की तरफ से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की सप्लाई जनसंख्या, बीमारी, बोझ और वैक्सीन में तेजी जैसे पैमानों को देखते हुए की जाएगी. वैक्सीन वेस्टेज होने पर वैक्सीन बंटवारे में नुकसान उठाना होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 21 Jun 2021,09:52 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT