Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019COVID-19: सरकार के कहने पर टाटा-महिंद्रा-मारुति बना रहे वेंटिलेटर

COVID-19: सरकार के कहने पर टाटा-महिंद्रा-मारुति बना रहे वेंटिलेटर

देश में अब तक COVID-19 से संक्रमण के हजार से ज्यादा मामले आ चुके हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
भारत में इस वक्त 14 हजार से कुछ ज्यादा वेंटिलेटर हैं
i
भारत में इस वक्त 14 हजार से कुछ ज्यादा वेंटिलेटर हैं
(फोटोः AP)

advertisement

कोविड-19 के रोगियों के इलाज में किसी भी तरह की कमी से निपटने के लिए केंद्र ने ऑटोमोबाइल कंपनियों को वेंटिलेटरों का निर्माण करने के लिए कहा है. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पहले ही वेंटिलेटर बनाने की शुरुआत कर दी थी, जबकि टाटा और मारुति सुजुकी भी इस दिशा में काम कर रहे हैं. इनके अलावा पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (PPE) का उत्पादन बढ़ाया जा रहा है.

महिंद्रा तैयार कर रही प्रोटोटाइप

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार 30 मार्च को कहा कि ये कंपनियां वेंटिलेटर बनाने की दिशा में काम कर रही हैं.

फिलहाल महिंद्रा समूह के इंजीनियर वेंटिलेटर के प्रोटोटाइप के निर्माण पर काम कर रहे हैं, जबकि मारुति सुजुकी इंडिया ने वेंटिलेटर के उत्पादन को बढ़ाने के लिए एगवा हेल्थकेयर के साथ मिलकर काम करने का फैसला किया है.

BEL को 30 हजार वेंटिलेटर का आदेश

स्वास्थ्य मंत्रालय ने पहले ही भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को स्थानीय निमार्ताओं के साथ मिलकर अगले दो महीनों में 30,000 वेंटिलेटर बनाने के लिए कहा था.

मंत्रालय की ओर से बताया गया कि देश के विभिन्न अस्पतालों में कोविड-19 रोगियों के लिए 14,000 से अधिक वेंटिलेटर मौजूद हैं. इसके अलावा अब एगवा हेल्थकेयर, नोएडा को एक महीने में 10,000 वेंटिलेटर बनाने का आदेश दिया गया है. एगवा से अप्रैल के दूसरे सप्ताह में आपूर्ति शुरू होने की उम्मीद है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

21 लाख PPE का ऑर्डर

इसके साथ ही COVID-19 मरीजों के अस्पताल में लगे डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के लिए जरूरी पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (PPE) का उत्पादन भी तेज करने के लिए कहा गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 11 घरेलू मैन्युफैक्चरिं कंपनियों ने क्वालिटी टेस्ट को पास कर लिया है. सरकार ने इन्हें 21 लाख PPE के उत्पादन का आदेश दिया है.

सरकार के मुताबिक फिलहाल ये कंपनियां हर दिन 6 हजार से 7 हजार किट सप्लाई कर रहे हैं, जो कि अगले हफ्ते तक हर दिन 15 हजार किट तक पहुंचने की उम्मीद है.

मंत्रालय के मुताबिक देशभर के अलग-अलग अस्पतालों में फिलहाल 3.34 लाख PPE उपलब्ध हैं. केंद्र सरकार ने लगभग 60 हजार किट मंगाकर सप्लाई कर दिए हैं, जबकि इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी ने चीन से 10 हजार PPE हासिल कर लिए हैं और उनको देशभर में बांटा जा रहा है.

देश में 1,071 मामले, 29 मौत

देश में अब तक 1,071 मामले सामने आए हैं, जबकि 29 लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र और केरल हैं. इन दोनों राज्यों में 200 से ज्यादा केस अभी तक सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 10 लोगों की मौत हुई है. वहीं गुजरात में अभी तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है.

वहीं उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के कंफर्म केस की संख्या बढ़कर 88 हो गई है. इसमें से 14 लोग सही हो चुके हैं. सबसे ज्यादा 36 केस गौतमबुद्ध नगर जिले से आए हैं, पिछले 24 घंटे में यहां से 4 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद मेरठ दूसरे नंबर पर है, जहां से 13 केस सामने आए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 30 Mar 2020,09:08 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT