advertisement
देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 50 हजार के आंकड़े पर पहुंचने वाली है. अबतक 49,391 लोग इस बीमारी से संक्रमित हो गए हैं. इसमें से 33514 लोग अभी भी कोविड-19 वायरस से संक्रमित हैं, जबकि 14182 लोगों को देशभर में इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. बुधवार सुबह तक देशभर में मरने वालों की संख्या 1694 पहुंच गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़े के मुताबिक सुबह तक अंडमान में 33 मामले सामने आए हैं, इनमें से 32 को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.
उधर आंध्र प्रदेश में कोविड-19 वायरस से प्रभावित लोगों की संख्या 1717 हो गई थी, जिनमें से 589 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है, लेकिन यहां मरने वालों की संख्या 36 तक हो चुकी है. अरुणाचल प्रदेश अभी देश में कोरोना मुक्त राज्य बना हुआ है.
असम में बुधवार सुबह के आंकड़े के मुताबिक कोविड-19 वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या 43 ही बनी हुई है, जबकि 32 लोगों को यहां इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. एक की मौत हुई है. बिहार में आंकड़ा 536 पहुंच गया है. 142 को डिस्चार्ज किया गया है. यहां चार की मौत हुई है.
चंडीगढ़ में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 111 है, जिनमें से 21 को डिस्चार्ज किया गया है. एक की मौत हुई है. छत्तीसगढ़ में यह संख्या 59 है, 36 को डिस्चार्ज किया गया है. उधर दादर और नगर हवेली में 1 सिर्फ एक कि इस वायरस से संक्रमित होने की सूचना है.
इस बीच दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 5000 को पार कर गया है. यहां बुधवार सुबह तक 5104 लोग इस वायरस से पीड़ित बताए गए हैं, जिनमें से 1468 को डिस्चार्ज किया जा चुका है, यहां 64 की मौत अब तक दर्ज की गई है. उधर गोवा कोरोना वायरस से मुक्त राज्य बना हुआ है, जबकि गुजरात में आंकड़ा 6245 हो गया है, जिनमें से 1381 को डिस्चार्ज किया गया और 368 की मौत हो गई है.
हरियाणा में कोरोना पीड़ितों की संख्या 548 हो गयी है, यहां बुधबार सुबह तक 256 को डिस्चार्ज किया जा चुका था और यहां 6 की मौत हुई है, हिमाचल में यह आंकड़ा रुका हुआ है. यहां 42 लोग अब तक संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 38 को अस्पताल के डिस्चार्ज किया जा चुका है. दो की मौत हुई है.
कर्नाटक में आंकड़ा 671 पहुंच चुका है, 331 को डिस्चार्ज किया गया है. 29 की यहां मौत हो चुकी है. केरल में कोविड-19 से प्रभावित लोगों की संख्या 502 हो गयी हैं. 462 को डिस्चार्ज किया गया. यहां चार की मौत हुई है, जबकि लद्दाख में यह संख्या 41 है. 17 को डिस्चार्ज किया जा चुका है.
मध्य प्रदेश यह आंकड़ा तेजी से बढ़ता दिखाई पड़ रहा है . अब तक जारी आंकड़े के मुताबिक 3049 लोग इस बीमारी से संक्रमित हैं, इनमें से एक हजार को डिस्चार्ज किया जा चुका है. बुधबार सुबह तक 176 लोगों की यहां मौत हुई है.
महाराष्ट्र में अभी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है, यहां 15525 मामले बुधवार सुबह तक दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 2819 लोगों को डिस्चार्ज किया गया. यहां अब तक देश में सबसे ज्यादा मौतें हुई है. बुधवार सुबह तक यह आंकड़ा 617 पहुंच चुका था.
उधर मणिपुर अब अभी भी करोना मुक्त बना हुआ है, जबकि मेघालय में 12 मामले सामने आए हैं. 10 को डिस्चार्ज किया गया. एक की मौत हुई है, मिजोरम में सिर्फ एक मामला सामने आया है. ओडिशा में सुबह तक 175 मामले सामने आये है, जिनमें से 60 को डिस्चार्ज किया गयाए यहां एक की मौत हुई है. पुडुचेरी में सिर्फ 9 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 6 को डिस्चार्ज किया जा चुका है.
उधर, पंजाब में 1451 मामले सामने आए है, जिनमें से 133 को डिस्चार्ज किया गया. 25 की यहां मौत हुई है. राजस्थान में आंकड़ा 3158 पहुंच गया है. 1525 को डिस्चार्ज किया गया. यहां 89 की मौत हुई है. तमिलनाडु में आंकड़ा 4058 पहुंच गया है. 1485 को डिस्चार्ज किया गया. 33 की मौत हुई है.
तेलंगाना में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा 1096 है. 583 को डिस्चार्ज किया गया है. 29 की मौत हो गयी है. त्रिपुरा में यह आंकड़ा 43 है, 2 को डिस्चार्ज किया गया है.
उत्तराखंड में बुधवार सुबह तक 61 मामले सामने आए हैं, इनमें से 39 को डिस्चार्ज किया जा चुका है, एक की मौत हुई है. उत्तर प्रदेश में यह आंकड़ा 2880 पहुंच चुका है. 987 को डिस्चार्ज किया गया. यहां 56 मौत हो गई है. पश्चिम बंगाल में ये आंकड़ा 1344 पहुंच चुका है, 364 को डिस्चार्ज किया जा चुका है, यहां बुधबार सुबह तक 140 की मौत हुई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)