advertisement
देश में प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना वायरस मरीजों के इलाज पर चर्चा चल रही है. इस बीच दिल्ली के एक अस्पताल में देश में पहली बार प्लाज्मा थेरेपी से जिस कोरोना वायरस के मरीज का इलाज शुरू किया गया, वह अब ठीक हो गया है. उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के मैक्स साकेत अस्पताल में प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना मरीज का इलाज किया गया. अब वह बिल्कुल ठीक हो चुका है.
कोरोना मरीज को जब इलाज के लिए भर्ती किया गया था तो उसकी हालत लगातार खराब हो रही थी. उसकी सेहत में जब किसी तरह का सुधार नहीं हो रहा था तो परिवार ने प्लाज्मा थेरेपी इलाज का फैसला लिया और एक प्लाज्मा डोनर की व्यवस्था की. 49 साल के कोरोना मरीज को एक महिला ने प्लाज्मा डोनेट किया जो तीन हफ्ते पहले कोरोना से ठीक हुई थी.
प्लाज्मा डोनेट करने से पहले महिला की दो बार कोरोना टेस्ट की गई जो निगेटिव आई. इसके अलावा हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी और एचआईवी की भी जांच की गई. इन सभी मानक जांच के बाद उन्हें प्लाज्मा डोनेट करने के लिए अनुमति दी गई.
कोरोना के इलाज के लिए एक और प्रयोग सामने आया है. जिसे कॉन्वलेसन्ट प्लाज्मा थैरेपी कहा जाता है. हालांकि ये सिर्फ उन्हीं मरीजों का होता है, जिन्हें कोरोना से सबसे ज्यादा खतरा होता है और वो क्रिटिकल सिचुएशन में होते हैं. इसे कोरोना के लिए एक प्रयोगात्मक तरीका कहा गया है. इस थेरेपी के तहत COVID-19 से उबर चुके मरीज से लिया गया ब्लड प्लाज्मा नए मरीजों में इंजेक्ट किया जाता है. विशेषज्ञों का मानना है कि ठीक हो चुके मरीज में बनीं कोरोना वायरस एंटीबॉडीज नए मरीज के शरीर में जाकर वायरस को बेअसर कर सकती हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)