Covid-19: भारत में 24 घंटे के भीतर करीब 49,000 केस, 757 की मौत

भारत में कुल मामलों की संख्या 13 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 13 लाख पार कर चुकी है
i
भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 13 लाख पार कर चुकी है
null

advertisement

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 48,916 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 757 लोगों की मौत भी हुई है.

अब भारत में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 13,36,861 हो गई है. इनमें से 31,358 लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं 8,49,431 लोग ठीक भी हो चुके हैं. फिलहाल 4,56,071 सक्रिय मामले हैं.

महाराष्ट्र में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,57,117 पहुंच गई है. इनमें से 13,132 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं तमिलनाडु में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,99,749 हो गई है. इनमें से 3,320 लोगों की मौत हो चुकी है.

दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 1,28,389 पहुंच गई है. इनमें 3,777 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में 1,10,931 लोग ठीक भी हो चुके हैं, फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 13,681 है.

कोरोना वायरस से जंग के बीच ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से 22 जुलाई को अच्छी खबर सामने आई है. रिपोर्टों के मुताबिक, ऑक्सफोर्ड ने एक वैक्सीन डिवेल्प किया है जो काफी सुरक्षित दिख रहा है.

यह इम्युन सिस्टम की क्षणता बढ़ाने में मददगार है. इस वैक्सीन का 1077 लोगों पर ट्रायल किया गया, जिसमें पता चला कि ये ऐसी एंडीबॉडी और व्हाइट ब्लड सेल्स तैयार कर सकती है, जो कोरोना वायरस से लड़ सकते हैं.

इस वैक्सीन ट्रायल के रिजल्ट काफी उम्मीद भरे हैं, लेकिन अभी ये बताना मुमकिन नहीं है कि ये पूरी तरह से इंसान के शरीर की सुरक्षा कर सकती है या नहीं. इसके लिए अभी ज्यादा से ज्यादा लोगों पर ट्रायल जारी हैं. हालांकि, ब्रिटेन ने इस वैक्सीन के 100 मिलियन डोज का ऑर्डर पहले ही दे दिया है.

पढ़ें ये भी: ऑक्सफोर्ड से कोरोना पर अच्छी खबर, प्रतिरोध क्षमता बढ़ा रही वैक्सीन

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT