advertisement
कोरोना वायरस संकट के बीच दिल्ली मेट्रो रेल कॉपोर्रेशन (DMRC) मेट्रो सेवा को शुरू कर सकती है. DMRC के सूत्रों के मुताबिक, लॉकडाउन के चौथे चरण में कड़ी हिदायतों के साथ निश्चित रूट में मेट्रो को चला सकती है. दिल्ली मेट्रो की सेवा पिछले 22 मार्च 'जनता कर्फ्यू' के दिन से ही बंद है. हालांकि, दिल्ली मेट्रो की सेवा दिल्ली सरकार के अनुमोदन और केंद्र की मंजूरी के बाद ही बहाल हो सकती है.
हालांकि DMRC ने सेवा बहाल करने की तैयारी शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक, लॉकडाउन में रियायतों के साथ मेट्रो सेवा शुरू की जा सकती है, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए कुछ रूट पर सीमित तरीके से सेवा को बहाल किया जा सकता है.
वहीं, दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इसे लेकर कहा,
गहलोत ने आगे कहा, अगर किसी मेट्रो स्टेशन पर भीड़भाड़ होगी, तो लोगों की एंट्री पर रोक लगा दी जाएगी. मेट्रो के केवल मुख्य स्टेशनों को खोला जाएगा जिससे की हम पूरी तरह से लोगों का ध्यान रखने में सक्षम रहें.
इससे पहले डीएमआरसी के कार्यकारी निदेशक, अनुज दयाल ने कहा था कि, लॉकडाउन के चौथे चरण में रियायतों पर मेट्रो के परिचालन पर निर्भर करेगा. सिग्नल, रोलिंग स्टॉक, ट्रैक, सहित मेट्रो की सभी प्रणालियों का विस्तार से किया जा रहा. यात्रियों की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए काम शुरू किया गया है
बता दें, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (12 मई) को घोषणा की थी कि राष्ट्रव्यापी कोरोनोवायरस लॉकडाउन को "पूरी तरह से अलग नियमों के साथ चौथे चरण तक बढ़ाया जाएगा, जिसका ऐलान 17 मई को से पहले किया जाएगा."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)