advertisement
कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. हर दिन नए केसों का रिकॉर्ड बनता जा रहा है. इसी को देखते हुए कई राज्य सरकारें अपने-अपने राज्य में लॉकडाउन लागू करने पर मजबूर हुई हैं. बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार, सिक्किम जैसे राज्यों में संपूर्ण लॉकडाउन है. वहीं छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश में कुछ जिलों में बंदी की गई है.
आइए आपको भारत के कुछ राज्यों और वहां लगी पाबंदियों के बारे में बताते हैं.
ऐसे तो पूर मध्य प्रदेश में लॉकडाउन नहीं है, लेकिन राजधानी भोपाल में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए 10 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. लॉकडाउन 24 जुलाई की शाम से शुरू होगा और 3 अगस्त की शाम तक रहेगा. इस दौरान भोपाल से बाहर जाने और आने पर प्रतिबंधित रहेगा. हालांकि प्रशासन ई-पास जारी करेगा.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिली है, जिसे देखते हुए सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में पूरी तरह से लॉकडाउन का ऐलान किया गया है.
राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 5000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.
बिहार में कोरोना की वजह से अबतक 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. और कोरोना के केस भी 30 हजार के पार जा चुके हैं, इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने 16 से 31 जुलाई तक पूर्ण बंदी लगा रखी है.
उत्तर प्रदेश में हफ्ते में दो दिन पूरी तरह से लॉकडाउन का आदेश है, लेकिन उसके बाद भी कोरोना की रफ्तार में कमी नहीं आ रही है. 22 जुलाई को यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित 2308 नए केस मिले हैं. अब कुल मरीजों का आंकड़ा 55,588 पहुंच गया है. हालांकि अब एक्टिव केस 20,825 हो गए हैं. कोरोना से अबतक 1236 लोगों की मौत हुई है.
वहीं दूसरी तरफ कानपुर के 10 थानाक्षेत्रों में मंगलवार से लाकडाउन लागू कर दिया गया जोकि शुक्रवार तक जारी रहेगा.
नागालैंड के सभी 11 जिलों में पूरी तरह से लॉकडाउन है. नागालैंड में जारी लॉकडाउन 16 जुलाई को हटाया जाना था लेकिन कोविड-19 से जुड़े उच्चाधिकार समिति (एचपीसी) की बैठक में इसे और 15 दिन के लिए बढ़ाने का फैसला लिया गया था, जिसके बाद सरकार ने लॉकडाउन को 31 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला किया है.
कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित महाराष्ट्र में 31 जुलाई तक कुछ शर्तों के साथ लॉकडाउन लागू रहेगा. अब तक 3 लाख से ज्यादा कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोनावायरस संक्रमण के अब तक के सबसे ज्यादा 10,576 मामले दर्ज किए गए. महाराष्ट्र में कोरोना के चलते अब तक 12,556 लोगों की मौत हो चुकी है, इनमें से 280 की मौत बुधवार को हुई.
पुणे में 23 जुलाई तक लॉकडाउन का फैसला था, जिसमें आज कुछ ढील दी गई है.
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने ऐलान किया है कि 23 जुलाई दिन के 2 बजे से पूरे राज्य में 7 दिनों का पूर्ण लॉकडाउन लागू किया जाएगा.
पश्चिम बंगाल के सभी 23 जिलों में आंशिक लॉकडाउन लागू है. तेजी से बढ़ते मामलों के देखते हुए पूरे राज्य में सप्ताह में दो दिन- गुरुवार और शनिवार को पूरी तरह लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया गया है. मतलब 23, 25 और 29 जुलाई को संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा.
जम्मू-कश्मीर में लॉकडाउन पर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है, इसी को देखते हुए फैसला लिया गया है कि 22 जुलाई की शाम से 27 जुलाई तक लॉकडाउन लागू रहेगा. हालांकि इस दौरान हॉर्टिकल्चर, कंस्ट्रक्शन और खेती का काम जारी रहेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)