Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली में 90 से ज्यादा हॉटस्पॉट, दुकानें खुलना कितना मुमकिन?

दिल्ली में 90 से ज्यादा हॉटस्पॉट, दुकानें खुलना कितना मुमकिन?

दिल्ली में केंद्र सरकार के निर्देशों का फिलहाल किसी तरह का असर नहीं पड़ेंगा. 

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
दिल्ली सरकार ने अभी दुकानों को खोलने का आदेश नहीं दिया है.
i
दिल्ली सरकार ने अभी दुकानों को खोलने का आदेश नहीं दिया है.
(फोटोः PTI)

advertisement

देशभर में जारी दूसरे चरण के लॉकडाउन के बीच केंद्र सरकार ने छोटे दुकानदारों को राहत देते हुए नए दिशा निर्देश जारी किए. जिसके मुताबिक नगर निगम सीमा में आने वाले रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स और मार्केट कॉम्प्लेक्स की दुकानों को खोला जा सकता है. जिसके बाद कई जगह इस फैसले पर अमल करने की तैयारियां हो रही हैं. लेकिन दिल्ली में हालात कुछ अलग हैं. यहां 90 से ज्यादा जगहों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है, इसीलिए सरकार ने अभी तक केंद्र के इन निर्देशों को लागू नहीं किया है और कहा है कि इस पर विचार के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा.

दिल्ली सरकार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि, हालात की समीक्षा करने के बाद ही केंद्र सरकार के निर्देशों पर फैसला लिया जाएगा. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा,

‘दिल्ली में 92 कोविड-19 हॉटस्पॉट हैं, इसलिए दिल्ली सरकार स्थिति की समीक्षा करने बाद फैसला लेगी. लेकिन जो भी अंतिम फैसला लिया जाएगा, उस पर 30 अप्रैल के बाद ही काम शुरू किया जाएगा.’

यानी ये साफ है कि दिल्ली में केंद्र सरकार के निर्देशों का फिलहाल किसी तरह का असर नहीं पड़ेगा. दिल्ली सरकार के फैसले के बाद ही छोटे दुकानदारों को राहत मिलेगी.

दिल्ली में तीन नए हॉटस्पॉट

दिल्ली में बीते 22 अप्रैल को तीन नए हॉटस्पॉट की पहचान की गई है, जिसके बाद यहां कुल 92 हॉटस्पॉट हो चुके है. इन तीन इलाकों में केंपा कोला गली लाडो सराय, शिव मंदिर, लाडो सराय, गली नंबर एक राजनगर-पार्ट-2 द्वारका को शामिल किया गया है.

दिल्ली में सबसे ज्यादा कोरोना हॉटस्पॉट दक्षिण पूर्वी जिले में है. यहां कुल 19 स्थानों को कोरोना हॉटस्पॉट घोषित किया जा चुका है.

सील हॉटस्पॉट में कड़ाई से हो रहा नियमों का पालन

दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया, ‘दिल्ली के जिन इलाकों को हम हॉटस्पॉट मानकर सील कर रहे हैं, वहां बाहर से किसी व्यक्ति को अंदर नहीं जाने दिया जाता. इसी तरह अंदर रह रहे व्यक्ति भी बाहर नहीं आ सकते. यहां रह रहे लोगों तक जरूरत के सारे सामान यहां तैनात पुलिसकर्मी और दूसरे कर्मचारी पहुंचा रहे हैं.’

हॉटस्पॉट इलाकों में जब इतनी सख्ती से नियमों का पालन कराया जा रहा है. यानी राजधानी के इन 92 हॉटस्पॉट्स में दुकानें खोलना तो मुमकिन नहीं है, लेकिन बाकी जगहों पर भी अभी विचार हो रहा है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में शनिवार को कोरोना के 138 नए मामले सामने आए हैं जबकि 3 की मौत हुई है. दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या अब 2514 हो गई है और मरने वालों की संख्या 53 पहुंच गई है. हालांकि, संक्रमित मरीजों में अब तक 857 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT