Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 लॉकडाउन: 3 लाख में प्याज खरीद, मुंबई से प्रयागराज पहुंचा शख्स

लॉकडाउन: 3 लाख में प्याज खरीद, मुंबई से प्रयागराज पहुंचा शख्स

प्रेम मुर्ति पांडेय नाम का शख्स जो मुंबई में था उसने जुगाड़ लगाकर 3 लाख रुपये खर्च कर अपने गांव पहुंचा.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
मुंबई से प्रयागराज पहुंचने के लिए एक शख्स ने खरीदे 25,520 किलो प्याज
i
मुंबई से प्रयागराज पहुंचने के लिए एक शख्स ने खरीदे 25,520 किलो प्याज
(प्रतीकात्मक फोटोः IANS)

advertisement

कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. इस वजह से यात्रा करने के लिए रेल, फ्लाइट से लेकर सड़क पर भी सारे परिवहन बंद हैं. लोगों को निर्देश दिया गया है कि जो जहां है वहीं रूके रहें, जिसके बावजूद दूसरे राज्यों में फंसे लोग घर वापस जाने के लिए परेशान है और कोई न कोई जुगाड़ लगा रहे हैं. इस बीच एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक शख्स ने 3 लाख रुपये खर्च कर प्याज खरीदे और मुंबई से प्रयागराज पहुंच गया.

प्रेम मूर्ति पांडेय नाम का शख्स जो मुंबई में था उसने जुगाड़ लगाकर 3 लाख रुपये खर्च कर अपने गांव पहुंचा. प्रेम मूर्ति मुंबई में हवाई अड्डे पर काम करते हैं. उन्हें खुद अपने बारे में बताया कि वह लॉकडाउन में मुंबई से अपने घर कैसे पहुंचे. उन्होंने बताया,

मैं अंधेरी ईस्ट के आजाद नगर में था. मुझे उम्मीद थी कि लॉकडाउन 14 अप्रैल को खुल जाएगा इसलिए पहला चरण आसानी से कट गया. लेकिन दूसरा चरण काटना मुश्किल हो गया और मैंने घर जाने का फैसला किया.

मुंबई में कोरोना के मामलों से डरे

प्रेम ने बताया कि वह जहां रहते हैं वह काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है और मुंबई की हालत बहुत खराब हो चुकी है. ऐसे में कोरोना के मामलों को देखकर वह काफी डर गए. वह अपने गांव वापस लौटना चाहते थे लेकिन उनके सामने कोई रास्ता नहीं था.

खरीदे 10 हजार रुपये के तरबूज

लॉकडाउन में सभी चीजें बंद होने की वजह से प्रेम ने सोचा कि सरकार ने केवल जरूरी सामान और सब्जी, फल के ट्रकों को जाने के लिए छूट है. इसलिए वह इसके जरिए ही घर जा सकता है. प्रेम ने बताया कि, उसने 17 अप्रैल को नासिक के पास पिंपलगांव में एक मिनी ट्रक को किराए पर लिया और 10 हजार रुपये में 1,300 किलो तरबूज खरीदे और खेप के साथ ट्रक को वापस मुंबई भेजा.

2.32 लाख रुपये में खरीदे प्याज

प्रेम ने बताया कि, फिर उसने 2.32 लाख रुपये में 9.10 रुपये प्रति किलो की दर से 25,520 किलो प्याज खरीदे और 77.500 रुपये में एक ट्रक किराए पर लिया. प्याज लेकर वह 20 अप्रैल को प्रयागराज के लिए 1200 किलोमीटर की यात्रा के लिए रवाना हुए और 23 अप्रैल को प्रयागराज पहुंचे. वहां वह सीधे मुंडेरा मंडी गए और प्याज को बेचने की कोशिश की. लेकिन उन्हें पैसे देनेवाला कोई नहीं मिला. प्रेम उसके बाद वहां से सीधे अपने गांव पहुंच गए और सारे प्याज को घर पर ही उतरवा लिया.

पुलिस को दी सूचना

प्रेम ने बताया कि, गांव पहुंचने के बाद वह धूमनगंज थाना पहुंच कर पुलिस को पूरी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने उनकी मेडिकल जांच करवाई और उन्हें घर में ही 14 दिन तक क्वॉरंटीन रहने का निर्देश दिया गया.

प्रेम ने कहा कि, अभी प्याज के दाम गिरे हुए हैं इसलिए उन्हें कोई खरीदार नहीं मिली है. लेकिन लॉकडाउन के बाद उम्मीद है कि उन्हें प्याज का खरीदार मिल जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT