Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लॉकडाउनःपंजाब में 8 हजार अरेस्ट,यूपी में 60 हजार लोगों पर कार्रवाई

लॉकडाउनःपंजाब में 8 हजार अरेस्ट,यूपी में 60 हजार लोगों पर कार्रवाई

पुलिस का कहना है कि लोग ‘‘ दवाई लेने बाहर आए हैं’’ का बहाना सबसे ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
लॉकडाउन उल्लंघन करने पर लोगों को पकड़ते हुए पुलिस
i
लॉकडाउन उल्लंघन करने पर लोगों को पकड़ते हुए पुलिस
(फोटोः PTI)

advertisement

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से लागू लॉकडाउन के दूसरे चरण में सख्ती से पालन कराया जा रहा है. वहीं, इसका उल्लंघन करनेवालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. लॉकडाउन के उल्लंघन के मामले में जहां पंजाब में 8,000 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका हैं. वहीं, यूपी में 60 से ज्यादा लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

पंजाब पुलिस ने लॉकडाउन को लेकर राज्य में इस कदर सख्ती कर रखी है कि दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के मामले में अभी तक 8,000 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश भर में जारी लॉकडाउन के दौरान लोगों को जरूरी सामान या दवाई लेने के लिए घर से बाहर निकलने की अनुमति दी गई है. पुलिस का कहना है कि ऐसे में ‘‘ दवाई लेने बाहर आए हैं’’ का बहाना सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है.

हालांकि, पंजाब पुलिस पर इन बहानों का कोई असर नहीं हो रहा और इसी का नतीजा हैं कि लॉकडाउन के क्रियान्वयन के लिए लगाए गए कर्फ्यू का उल्लंघन करने के मामले में अभी तक 8,269 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

हिरासत में भी 13,000

अधिकारी ने बताया कि इनके अलावा 13,000 लोगों को कुछ घंटे के लिए हिरासत में भी रखा गया और करीब 3,600 वाहनों को भी जब्त किया गया. इन मामलों में 5,672 प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि 45,000 से अधिक पंजाब पुलिसकर्मी लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी पर हैं.

अधिकारी ने बताया कि कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों का पता लगाने के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है और इनसे करीब 20 मामलों में प्राथमिकी दर्ज करने में मदद भी मिली है. पंजाब पुलिस के आंकड़ों के अनुसार,

सबसे अधिक लोग अमृतसर जिले में 891, इसके बाद मोहाली में 559, तरन तारन में 534, फाजिल्का में 488 और होशियारपुर में 460 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. भारतीय दंड संहिता की धारा 188, आपदा प्रबंधन अधिनियम और महामारी रोग अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए गए हैं.

यूपी में 60,258 लोगों पर कार्रवाई

उत्तर प्रदेश पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ 19,448 प्राथमिकी दर्ज कर 60,258 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है.अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश अवस्थी ने संवाददाताओं को बताया कि चालान के रूप 7.7 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया.

इनपुट भाषा से

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 Apr 2020,05:46 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT