advertisement
कोरोना वायरस की वजह से जारी लॉकडाउन के बीच फंसे हुए प्रवासी मजदूरों को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में यूपी सरकार पर निशाना साधा है कि, महाराष्ट्र सरकार प्रवासी मजदूरों का ध्यान रख रही है. लेकिन जब उनकी घर वापसी का समय आया तो यूपी सरकार अनुमति नहीं दे रही है. इससे पहले नवाब मलिक ने भी यूपी सरकार पर मजदूरों को वापस न लेने का आरोप लगाया था.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है कि, मजदूरों की पहले कोरोना जांच की जाए उसके बाद ही उन्हें घर वापस भेजा जाए. वहीं, सामना में कहा गया है कि,
सामना में यूपी सरकार के साथ-साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा गया है. सामना में कहा गया है कि, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और योगी दोनों अमीर और गरीब के बीच भेदभाव कर रही है. मजदूरों के घर वापसी पर बिहार सरकार ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं. मजदूरों के राजनीतिक मालिक मास्क लगाकर घरों में बैठ गए हैं.
इससे पहले कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने भी योगी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उनका कहना है कि योगी सरकार यूपी के प्रवासी मजदूरों की घर वापसी में अड़चन पैदा कर रही है.
मलिक ने कहा, ''जिस तरह से बाकी राज्य अपने लोगों को लेने की अनुमति दे रहे हैं, उत्तर प्रदेश सरकार भी जल्द से जल्द उसी तरह की अनुमति दे.''
वहीं, यूपी के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि, यूपी सरकार केंद्र सरकार की शर्तों के हिसाब से प्रवासियों को घर वापस लाने के लिए तैयार है. इसके अनुसार प्रवासियों को केवल स्क्रिनिंग करानी होगी और कोरोना के लक्षण नहीं मिलने पर ही उन्हें घर वापसी की अनुमति दी जाएगी.
हालांकि, इस मामले में यूपी के किसी राजनीतिक दल की ओर से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)