advertisement
देश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 21 दिनों के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है. ऐसे में कई जगहों पर देखने में आ रहा है कि कुछ लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं, इसलिए अब मुजफ्फरनगर पुलिस ने सरकारी आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एफआईआर की 'होम डिलीवरी' शुरू करने का फैसला किया है.
मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कोविड-19 के प्रसार को कम करने के लिए लोगों से घर में ही रहने की अपील करते हुए शहर में इसका उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर दर्ज कर इसकी कॉपी उस व्यक्ति के घर तक पहुंचाने की घोषणा की है.
उन्होंने कहा, हम आप सभी से पिछले सात दिनों से अपील कर रहे हैं, लेकिन आप में से कई लोग अभी भी बाहर आते हैं और समूहों में घूमते हैं. अगर आप बिना किसी कारण के सड़कों पर घूमते पाए जाते हैं तो हमने आपके घरों में ही एफआईआर भेजने का फैसला किया है.
यादव ने कहा कि पुलिस सड़कों पर घूम रहे लोगों का वीडियो रिकॉर्ड करेगी और उनसे लोगों की पहचान करेगी. पुलिस के अनुसार इस फैसले का उद्देश्य देश भर में कोविड-19 महामारी के मद्देनजर लोगों को सरकार के निर्देशों का पालन करने का स्पष्ट संदेश देना है.
भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में COVID-19 के 2650 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 2902 कन्फर्म केस सामने आए हैं. अब तक 68 लोगों की जान जा चुकी है. 183 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. कुल कन्फर्म केस में एक माइग्रेटेड मरीज भी शामिल है.
ये भी पढ़ें- अहमदाबाद में एक कोरोना मरीज की मौत, राज्य में कुल 10 मौतें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)