Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019COVID 19:बिहार में PPE-N95 मास्क की कमी, 5 लाख की मांग,मिले 4 हजार

COVID 19:बिहार में PPE-N95 मास्क की कमी, 5 लाख की मांग,मिले 4 हजार

बिहार में 32 लोगों की तलाश कर रही है जो मरकज में शामिल हुए थे.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
बिहार में PPE और N95 मास्क की कमी है.
i
बिहार में PPE और N95 मास्क की कमी है.
(फोटोः PTI)

advertisement

बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. वहीं, कोरोना वायरस का इलाज करनेवाले डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए राज्य में PPE और N95 मास्क की कमी है. इस बात की जनाकारी खुद बिहार सरकार के प्रधान सचिव संजय कुमार ने दी है. उन्होंने कहा इसके लिए केंद्र सरकार और प्राइवेट एजेंसियों से बात किया जा रहा है.

संजीव कुमार ने बताया कि राज्य में PPE और N95 मास्क की कमी है. बिहार मेडिकल सर्विसेज इंफ्रास्ट्रक्चर कारपोरेशन लिमिटेड देश की हर सरकारी और प्राइवेट एजेंसियों से सप्लाई के लिए संपर्क कर रही है. उन्होंने आगे कहा,

हमें 15 हजार PPE आज मिलेंगे, जिन्हें मेडिकल कॉलेज और जिलों को उपलब्ध करवा देंगे. हालांकि, केंद्र से 5 लाख PPE की मांग की गई थी अब तक 4 हजार ही मिले हैं.

कई संस्थान PPE आपूर्ति बढ़ाने की कर रहे हैं कोशिश

स्वास्थ्य मंत्रालय संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा है कि, कई संस्थानों ने PPE आपूर्ति बढ़ाने के लिए अपने स्तर पर कोशिश शुरू कर दिया है, हमने पिछले 2 दिनों में राज्यों को उपलब्ध सामान भेजे हैं. उन्होंने कहा, हमने मुख्य सचिवों और डीएम के साथ इन प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की है. राज्यों के मामलों के मुताबिक PPE उन्हें तुरंत भेजा गया है.

बिहार में 32 कोरोना वायरस संक्रमित

बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के प्रदान सचिव संजीव कुमार ने इस बात की जानकारी दी है कि भागलपुर के नौगछिया निवासी एक शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. शख्स 18 मार्च को ब्रिटेन से अपने घर लौटा था.

बिहार के 10 जिलों में कोरोना वायरस का संक्रमण

बिहार में अब तक 10 जिलों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसमें से मुंगेर जिला में 7, सिवान में 6, पटना एवं गया में में 5-5, गोपालगंज में 3, नालंदा में 2, लखीसराय, बेगूसराय, सारण और भागलपुर में एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

बिहार में अब तक कोरोना वायरस के दो हजार से अधिक संदिग्ध नमूनों की जांच की जा चुकी है. यहां अब तक मुंगेर में रहने वाले एक संक्रमित शख्स की मौत हुई है. वहीं, संजीव कुमार ने बताया कि, सरकार उन 32 लोगों की तलाश कर रही है जो मरकज में शामिल हुए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 05 Apr 2020,05:16 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT