Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारतीय अर्थव्यवस्था पर फैलाए जा रहे बयान को रतन टाटा ने बताया फेक

भारतीय अर्थव्यवस्था पर फैलाए जा रहे बयान को रतन टाटा ने बताया फेक

कोरोना वायरस के कारण भारत समेत दुनियाभर की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ने की आशंका है

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
रतन टाटा ने ट्विटर पर वायरल मैसेज को बताया फेक
i
रतन टाटा ने ट्विटर पर वायरल मैसेज को बताया फेक
(फोटो: Reuters)

advertisement

दुनियाभर में कोरोना वायरस के कहर ने लगभग हर देश में अपना असर डाला है. इस वायरस से संक्रमण के खतरे के साथ ही इससे जुड़ी फेक न्यूज का खतरा भी लगातार बना हुआ है. ऐसा ही एक मामला आया भारत में जब देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने टाटा ग्रुप के पूर्व प्रमुख रतन टाटा इसकी चपेट में आए. रतन टाटा के नाम का इस्तेमाल कर एक बयान सोशल मीडिया पर खूब फैलाया जा रहा था, जिसे अब खुद टाटा ने फर्जी करार दिया है.

COVID-19 के कारण न सिर्फ लोगों की जान जा रही है बल्कि दुनिया की अर्थव्यवस्था पर भी इसका असर हुआ है. भारतीय अर्थव्यवस्था भी इससे अछूती नहीं है और इस पर भी बड़े नकारात्मक प्रभाव की आशंकाएं जताई जा रही हैं.

रतन टाटा के नाम से वायरल हो रहा बयान

ऐसे में रतन टाटा जैसे उद्योग जगत के बड़े और प्रतिष्ठित शख्सियत के नाम से एक मैसेज सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है, जिसमें कहा गया है-

“विशेषज्ञों का अनुमान है कि कोरोना के कारण अर्थव्यवस्था में जबरदस्त गिरावट आएगी. मैं इन विशेषज्ञों के बारे में ज्यादा नहीं जानता.”

ये बयान रतन टाटा का बताकर शेयर किया जा रहा है. टाटा के नाम से पेश किए जा रहे इस बयान में आगे कहा गया है- “लेकिन मैं इतना जरूर जानता हूं कि वो लोग मानवीय प्रेरणा और इच्छाशक्ति की कीमत नहीं जानते.”

इस मैसेज में आगे कहा गया है कि एक्सपर्ट्स ने दूसरे विश्व युद्ध के बाद जापान का भविष्य खत्म बताया था और साथ ही 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत की जीत को भी एक्सपर्ट्स ने असंभव बताया था, लेकिन उनके बावजूद जापान बड़ी अर्थव्यवस्था बना और भारत ने वर्ल्ड कप जीता था.

वायरल मैसेज के आखिर में लिखा था-

“मुझे कोई शक नहीं है कि हम कोरोना को हराएंगे और भारतीय अर्थव्यवस्था शानदार तरीके से वापसी करेगी.”

आधिकारिक चैनल से ही कुछ कहूंगा

शनिवार 11 अप्रैल को खुद रतन टाटा ने इस वायरल मैसेज की तस्वीर ट्वीट की और लिखा-

“ये पोस्ट न तो मैंने लिखी है और न मैंने ऐसा कहा है. मैं आपसे आग्रह करता हूं कि व्हॉट्सऐप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में फैल रहे ऐसे मीडिया की पुष्टि करें.”

टाटा ने आगे कहा कि अगर उन्हें कभी कुछ कहना होगा तो मैं अपने आधिकारिक चैनलों के माध्यम से कहूंगा. उम्मीद है आप सब सुरक्षित हैं और अपना ध्यान रखें.

कोरोना वायरस के बीच फेक न्यूज के कई मामले भारत समेत दुनियाभर में आए हैं. देश में भी अलग-अलग राज्यों ने इस दौरान फेक न्यूज को लेकर कई केस दर्ज किए हैं जबकि कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

टाटा ग्रुप ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए बड़ी आर्थिक सहायता दी है. टाटा संस ने 1000 करोड़ रुपये और टाटा ट्रस्ट ने 500 करोड़ की मदद प्रधानमंत्री के राहत फंड से लेकर मेडिकल उपकरणों और अस्पताल में खर्चे के लिए दान की हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT