Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोना वैक्सीनेशन संख्या पर कुछ रिपोर्ट ‘गलत’ : स्वास्थ्य मंत्रालय

कोरोना वैक्सीनेशन संख्या पर कुछ रिपोर्ट ‘गलत’ : स्वास्थ्य मंत्रालय

बयान में कहा गया है, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने बिना किसी आधार पर भारत की टीकाकरण नीति की आलोचना की है.

आईएएनएस
भारत
Published:
कोरोना वैक्सीनेशन संख्या पर कुछ रिपोर्ट ‘गलत’ : स्वास्थ्य मंत्रालय
i
कोरोना वैक्सीनेशन संख्या पर कुछ रिपोर्ट ‘गलत’ : स्वास्थ्य मंत्रालय
(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को देश में प्राप्त और प्रशासित टीकों की संख्या के बारे में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स को 'तथ्यात्मक रूप से गलत और बिना किसी आधार के' करार दिया. मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है, कई निराधार मीडिया रिपोर्ट्स आई हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय महत्व के इस अभ्यास के बारे में जनता के बीच गलत सूचना फैलाई है. देश में अब तक प्रशासित कोविड वैक्सीन की कुल संख्या 21,85,46,667 है.

"मीडिया रिपोर्ट्स में आरोप लगाया गया है कि केंद्र सरकार ने जून 2021 के दौरान टीकों की 120 मिलियन खुराक का वादा किया है, जबकि मई के महीने में उपलब्ध कुल 79 मिलियन खुराक में से केवल 58 मिलियन खुराक का प्रशासन किया है. यह रिपोर्ट तथ्यात्मक रूप से गलत है और बिना किसी आधार के है."

बयान में क्या-क्या कहा गया है?

इसमें कहा गया है कि 1 जून को सुबह 7 बजे के आंकड़ों के अनुसार, 1-31 मई के बीच, राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा कुल 61.06 मिलियन खुराक दी गई हैं.राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों के पास कुल 16.22 मिलियन शेष और अप्रयुक्त खुराकें उपलब्ध थीं. 1-31 मई से उपलब्ध कुल टीके शॉट्स 79.45 मिलियन थे.

बयान में कहा गया है, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने असत्यापित उद्धरणों के आधार पर भारत की टीकाकरण नीति की आलोचना की है. जनसंख्या खंडों की प्राथमिकता पर सवाल उठाने वाली ये रिपोर्ट इस मामले पर पूरी जानकारी का समर्थन नहीं करती हैं.मंत्रालय ने कहा कि टीकाकरण का प्राथमिक उद्देश्य स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड महामारी से बचाना, मौतों को रोकना और बीमारी के कारण उच्चतम जोखिम और मृत्युदर की चपेट में आने वाले व्यक्तियों की रक्षा करना है.

इसमें कहा गया है कि टीकाकरण अभियान को प्राथमिकता वाले समूहों को कवर करने के लिए क्रमिक रूप से विस्तारित किया गया है, जिसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ शुरू होता है, इसके बाद अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता, फिर 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोग और 45-59 वर्ष की आयु के 20 पहचाने गए कॉमरेडिटीज होते हैं.इसके बाद, 1 अप्रैल से 45 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी नागरिक टीकाकरण के लिए पात्र हो गए.

अलग-अलगों वर्गों में टीकाकरण की दी गई जानकारी

इस तरह के दृष्टिकोण ने पंजीकृत स्वास्थ्य कर्मियों के बीच 81 प्रतिशत से अधिक पहली खुराक कवरेज और फ्रंटलाइन श्रमिकों के बीच लगभग 84 प्रतिशत पहली खुराक कवरेज प्राप्त करके सकारात्मक परिणाम प्राप्त किए हैं, जिससे इन वर्गों की रक्षा की जा रही है जो स्वास्थ्य सेवाएं, निगरानी और महामारी की दूसरी लहर के बीच रोकथाम गतिविधियां, बयान में कहा गया है.साथ ही, 45 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के 37 प्रतिशत लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी गई है, और इस खंड के 32 प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को दूसरी खुराक मिली है, बयान में कहा गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT