advertisement
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों से एकजुट रहने को कहा है. इसके साथ ही उन्होंने सभी लोगों से 5 फरवरी को रात 9 बजे 9 मिनट तक मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाने की अपील की. इस अपील के बाद आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव और बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी के बीच ट्विटर वॉर शुरू हो गया.
पीएम मोदी ने शुक्रवार को अपने संदेश में कहा,
पीएम मोदी के संदेश के बाद आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर कहा, 'वैसे आप लालटेन भी जला सकते हैं.' वहीं इस ट्वीट के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा,
वहीं, इस ट्वीट पर तेज प्रताप ने भी पलटवार करते हुए कहा, 'हल्की सी हवा में भी लालटेन को देखकर मोमबत्ती अंधकार मिटाने का कार्य बंद कर देती है. बल्कि गहनतम अंधकार में भी टिमटिमाती हुई लालटेन भूले-भटके राहगीरों का मार्गदर्शन करती आई है.'
बता दें बिहार में कोरोना वायरस की वजह से एक मौत हुई है. वहीं, अब तक 31 पॉजिटिव मामले सामने आएं हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)