advertisement
कोरोना के मामले हर दिन बढ़ते जा रहे हैं. गुरुवार को सुबह जारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में COVID-19 के 5095 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक कुल 5734 कंफर्म केस सामने आए हैं. देश में कोरोना से अब तक 166 लोगों की जान जा चुकी है और 472 लोग ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं.
इस बीच उत्तर प्रदेश के 15 जिलों के हॉटस्पॉट को पूरी तरह सील कर दिया गया है, ये वो इलाके के हैं, जहां से कोरोना के मरीज ज्यादा है. इस दौरान 15 जिलों के इन हिस्सों में सिर्फ होम डिलीवरी और मेडिकल टीमों को ही आवाजाही की अनुमति मिलेगी.
ये भी पढ़ें- COVID19: अमेरिका में लगातार दूसरे दिन कोरोना से करीब 2000 मौतें
राजधानी दिल्ली में भी लगातार केस बढ़ते जा रहे हैं. अब दिल्ली में 93 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद यहां पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 669 तक पहुंच चुकी है. कोरोना के मामलो को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने कई जगहों को सील कर दिया है. दिल्ली में अब तक कुल 20 जगहों को सील किया गया है. ये सभी कोरोना के हॉटस्पॉट्स हैं. इन इलाकों को पूरी तरह से सील करने की जानकारी दी गई है. इन इलाकों में कोई भी आवाजाही नहीं हो रही है. किसी को भी बाहर या अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. यहां जरूरी सामान को डिलीवर कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में कोरोना के 93 नए मामले आए सामने, कुल 669 पॉजिटिव केस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)