advertisement
कोरोना (Covid19) संक्रमण के बीच वैक्सीन को सबसे ताकतवर हथियार के रूप में देखा जा रहा है. यही कारण है कि सरकार देश के हर नागरिक को वैक्सीन लगवाने पर जोर दे रही है. कोरोना से लड़ाई में भारत को अब एक और वैक्सीन मिल गई है. DCGI ने भारत में सिंगल-डोज स्पुतनिक लाइट के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने इसकी जानकारी दी.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने रविवार को एक ट्वीट में कहा कि ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने रविवार, 6 फरवरी को भारत में स्पुतनिक लाइट कोविड 19 वैक्सीन की सिंगल डोज के लिए आपातकालीन यानी इमरजेंसी उपयोग की अनुमति दे दी है.
मंत्री मंडाविया ने कहा, " यह देश में 9वीं कोविड वैक्सीन है. यह महामारी के खिलाफ देश की सामूहिक लड़ाई को और मजबूत करेगा."
पिछले साल सितंबर में ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया ने भारत में रूस की स्पुतनिक लाइट वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल के लिए इजाजत दी थी. स्पुतनिक लाइट को ट्रायल की मंजूरी देने के लिए कोरोना पर बनी सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने सिफारिश की थी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)