advertisement
भारत में कोरोना वैक्सीन का इंतजार अब खत्म होने वाला है. उम्मीद है कि नए साल की शुरुआत में ही वैक्सीन को मंजूरी मिल जाएगी. लेकिन इसे लेकर अब तैयारियां भी तेजी से शुरू हो चुकी हैं. पहले जहां वैक्सीन का 4 राज्यों में ड्राई रन हुआ, वहीं अब देश के सभी राज्यों में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन होगा. बताया गया है कि 2 जनवरी से इसे शुरू किया जाएगा.
पहले हुए ड्राई रन की तरह इस बार भी सभी राज्यों के कुछ जिलों को इसके लिए चुना जाएगा. जिनमें वैक्सीन लगाने को लेकर हर तैयारी का टेस्ट होगा. इससे पहले 28 और 29 दिसंबर को चार राज्यों- असम, आंध्र प्रदेश, पंजाब और गुजरात में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन हुआ था. इसके लिए जिला कलेक्टर को जिले के साथ ब्लॉक स्तर पर भी पूरी टास्क फोर्स के साथ ड्राइ रन करने के निर्देश दिए गए थे. चारों राज्यों में हुआ ये ड्राई रन सफल रहा था.
जैसे किसी भी बड़े आयोजन के लिए पहले तैयारियों का जायजा लिया जाता है या फिर उसकी रिहर्सल की जाती है, उसी तरह कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए निर्धारित सिस्टम का टेस्ट करना, प्रक्रिया में खामियों को देखना और असली ड्राइव से पहले उन्हें ठीक करने के लिए ड्राई रन किया जा रहा है. इसमें वैक्सीन की जगह किसी दूसरी दवा या फिर खाली बोलतों को ठीक उसी तरह से जिलों तक पहुंचाना होता है, जैसे असली वैक्सीन पहुंचेगी. साथ ही लोगों के डेटा लेना और उन्हें वैक्सीन लगाना भी टेस्ट किया जाता है. जहां सुधार की जरूरत दिखती है, उसे नोट किया जाता है और अधिकारियों को बताया जाता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)