Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अगले महीने तक शुरू हो सकता है बच्चों का वैक्सीनेशन- स्वास्थ्य मंत्री

अगले महीने तक शुरू हो सकता है बच्चों का वैक्सीनेशन- स्वास्थ्य मंत्री

तीसरी लहर की आशंका के बीच बच्चों को कोरोना का ज्यादा खतरा, वैक्सीनेशन की तैयारी

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>बच्चों के लिए जल्द उपलब्ध होगा कोरोना वैक्सीन</p></div>
i

बच्चों के लिए जल्द उपलब्ध होगा कोरोना वैक्सीन

(फाइल फोटो: iStock)

advertisement

कोरोना महामारी से निपटने के लिए वैक्सीन (Covid 19 Vaccine) को ही सबसे बड़ा हथियार माना जा रहा है. ऐसे में अब सबसे ज्यादा खतरा 18 साल से कम उम्र के बच्चों को है. जिनके लिए वैक्सीन अब तक तैयार नहीं हुई है. इसे लेकर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद में बीजेपी सांसदों की बैठक में जानकारी दी गई है. जिसमें बताया गया कि अगले कुछ ही हफ्तों में बच्चों के लिए भी वैक्सीन आ सकती है.

अगले महीने तक शुरू हो सकता है वैक्सीनेशन

सूत्रों के हवाले से बताया गया कि संसद में हुई इस बैठक के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि, अगले महीने तक बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा.

बता दें कि कोरोना के मामले भले ही कम हो रहे हैं, लेकिन तमाम राज्य सरकारों को चिंता इस बात की है कि अगर स्कूल खोले गए तो बच्चों को कोरोना का खतरा है. क्योंकि किसी भी बच्चे को अब तक वैक्सीन नहीं लग पाई है.

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच अब तमाम एक्सपर्ट्स बच्चों का वैक्सीनेशन जरूरी बता रहे हैं. ऐसे में सरकार की कोशिश है कि जल्द से जल्द बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू किया जाए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बच्चों पर चल रहा है वैक्सीन का ट्रायल

फिलहाल भारत में बच्चों के लिए भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और जाइडस कैडिला की वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है. कोवैक्सीन के बच्चों पर ट्रायल के रिजल्ट अगले महीने तक सामने आ सकते हैं. इससे पहले एम्स डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने बताया था कि सितंबर की शुरुआत में कोवैक्सीन ट्रायल के नतीजे सामने आ सकते हैं और इसके ठीक बाद बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो सकता है.

कोवैक्सीन और जाइडस कैडिला के अलावा मॉर्डना ने भी बच्चों के लिए वैक्सीन तैयार की है. जिसे 12 से 17 साल तक के बच्चों पर इस्तेमाल किया जा सकता है. कुछ देशों में इसे मंजूरी भी दी जा रही है. साथ ही फाइजर-बायोएनटेक की वैक्सीन भी अगले कुछ महीनों में भारत आ सकती है. इसकी वैक्सीन को अमेरिका में 12 से 15 साल तक के बच्चों पर इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है.

स्कूल खुलने से पहले वैक्सीनेशन जरूरी

यानी ये राहत भरी खबर है कि अगले कुछ ही हफ्तों बाद बच्चों का भी वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा. जिससे वो कोरोना के खतरे से कुछ हद तक बच सकते हैं. दिल्ली और बाकी कुछ राज्यों ने भी ये कहा है कि बिना वैक्सीनेशन के स्कूलों को खोलना खतरनाक हो सकता है.

बता दें कि भारत में पिछले कई महीनों से वैक्सीनेशन ड्राइव चल रही है. अब तक करीब 44 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं. हालांकि लगातार वैक्सीन की कमी को लेकर शिकायतें सामने आ रही हैं. उधर सरकार का कहना है कि वैक्सीन की कोई कमी नहीं है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT