Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चोर ने लौटाया कोरोना वैक्सीन का बैग, लिखा- ‘सॉरी पता नहीं था’

चोर ने लौटाया कोरोना वैक्सीन का बैग, लिखा- ‘सॉरी पता नहीं था’

हरियाणा के जींद का मामला, पुलिस कर रही है चोर की तलाश

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
कोरोना वैक्सीन
i
कोरोना वैक्सीन
(फोटो: iStock)

advertisement

आपने सुना होगा कि कई बार चोर बड़ी मेहनत से पहले तो चोरी करता है, लेकिन फिर बाद में उस चुराई गई चीज को देखकर उसका दिल पसीज जाता है और वो उसे वापस उसी जगह रखकर चला जाता है. हरियाणा के जींद में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक चोर ने दवाओं से भरा एक थैला चुराया, लेकिन जब उसे पता चला कि ये इसमें कोरोना की वैक्सीन हैं, तो वो वापस उसे पुलिस स्टेशन के बाहर छोड़ गया. इसके साथ ही उसने एक नोट छोड़कर सॉरी भी कहा.

रेमडेसिविर समझकर चुराया होगा बैग- पुलिस

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, चोर ने वैक्सीन का बैग चुराने के कुछ ही घंटे बाद इसे पुलिस को लौटा दिया. इस बैग के साथ चोर ने एक हिंदी में लिखा नोट छोड़ा. जिसमें उसने लिखा था- "सॉरी, पता नहीं था कोरोना की दवाई है".

हालांकि पुलिस का कहना है कि चोर ने रेमडेसिविर समझकर ये बैग चुराया होगा. लेकिन जब उसे पता चला कि ये रेमडेसिविर के इंजेक्शन नहीं हैं तो वो इस बैग को वापस छोड़ गया. यानी वैक्सीन का पता लगते ही उसे लगा कि ये उसके किसी काम की नहीं है. चोर ने ये थैला जींद के जनरल हॉस्पिटल के स्टोर रूम से उठाया था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चोर की तलाश में जुटी पुलिस

बताया गया है कि चोर ने सिविल लाइंस पुलिस थाने के बाहर एक चाय के स्टॉल पर ये थैला एक शख्स को थमा दिया. उसने बताया कि वो पुलिस को रोज खाना डिलीवर करने का काम करता है, लेकिन उसे कहीं और भी जाना है, इसलिए थैला दे रहा है.

भले ही चोर ने सॉरी लिखकर थैला वापस कर दिया हो, लेकिन अब पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और चोर की तलाश शुरू हो चुकी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT