advertisement
भारत में कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से विदेशी नागरिक फंसे हुए हैं. ऐसे में जिन विदेशियों की वीजा अवधि खत्म हो रही है .सरकार ने उनकी वीजा की अंतिम तारीख को बढ़ाने का फैसला किया है. गृह मंत्रालय ने 13 अप्रैल को कहा, भारत में फंसे हुए विदेशी नागरिकों के नियमित और ई वीजा को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है.
केंद्र सरकार ने 24 मार्च को देशभर में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी, जिसके बाद घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा को भी बंद कर दिया गया था. ऐसे में सभी विदेशी नागरिक भारत में ही फंसे हुए हैं. गृह मंत्रालय ने कहा है कि,
भारत में 14 अप्रैल को 21 दिन का लॉकडाउन खत्म होने वाला है. पीएम मोदी 14 अप्रैल को देश को संबोधित करने वाले हैं. ऐसे उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार लॉकडाउन को और आगे बढ़ा सकती है. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि कुछ सेक्टर में छूट भी दी जा सकती है.
भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में COVID-19 के 7987 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 9152 कन्फर्म केस सामने आए हैं. भारत में कोरोना वायरस के चलते 308 लोगों की मौत हो चुकी है. 856 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. कुल कन्फर्म केस में एक माइग्रेटेड मरीज भी शामिल है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)