Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अब गर्भवती महिलाएं लगवा सकती हैं कोरोना वैक्सीन, केंद्र ने दी मंजूरी

अब गर्भवती महिलाएं लगवा सकती हैं कोरोना वैक्सीन, केंद्र ने दी मंजूरी

गर्भवती महिलाओं के वैक्सीनेशन की जरूरत को लेकर कई तरह की बहस चल रही थी. हाल ही में जारी हुई थी गाइडलाइन

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>अब गर्भवती महिलाएं लगवा सकती हैं कोरोना वैक्सीन, केंद्र ने दी मंजूरी</p></div>
i
null

अब गर्भवती महिलाएं लगवा सकती हैं कोरोना वैक्सीन, केंद्र ने दी मंजूरी

advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस के खिलाफ गर्भवती महिलाओं के वैक्सीनेशन को मंजूरी दे दी है. मंत्रालय का कहना है कि गर्भवती महिलाएं अब CoWIN पर रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं या नजदीक के कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर (CVC) जा सकती हैं. गर्भवती महिलाओं के वैक्सीनेशन की जरूरत को लेकर कई तरह की बहस चल रही थी.

25 जून को जारी की गई थी गाइडलाइंस

कोरोना महामारी के खिलाफ वैक्सीनेशन के दायरे से अब तक गर्भवती महिलाएं और बच्चे बाहर हैं. पिछले महीने ही ICMR के डीजी डॉ बलराम भार्गव ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से इस संबंध में गाइडलाइंस जारी की गई है कि गर्भवती महिलाओं को भी वैक्सीन दी जा सकती है. उनके लिए वैक्सीनेशन फायदेमंद है और उन्हें दिया जाना चाहिए.

वहीं बच्चों के वैक्सीनेशन के मुद्दे पर बलराम भार्गव ने कहा था कि हालांकि हमने 2 से 18 साल के बच्चों के ऊपर छोटी स्टडी शुरू कर दी है और इसका नतीजे हमारे पास सितंबर या उसके आसपास तक आ जाएंगे. उन्होंने कहा कि वैसे अंतरराष्ट्रीय ज्यूरी ने भी इस पर स्पष्ट कुछ नहीं कहा है और वे इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि क्या बच्चों को वैक्सीनेट करने की जरूरत है. भार्गव ने कहा कि हमने अमेरिका में कुछ समस्याएं देखी हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT