Home News India Covid:देश में 24 घंटे में 4 हजार के करीब मौत,अबतक सबसे बड़ा स्पाइक
Covid:देश में 24 घंटे में 4 हजार के करीब मौत,अबतक सबसे बड़ा स्पाइक
12 से ज्यादा दिन हो चुके हैं जब देश में कोरोना के तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं.
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
null
null
✕
advertisement
कोरोना की वजह से बीते 24 घंटे में देशभर में 3780 लोगों की मौत हुई है, अभी तक 1 दिन में कोरोना के कारण हुई यह सबसे अधिक मौतें हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में 3.82 लाख नए कोरोना मरीज भी सामने आए हैं, इस बीच देशभर में अभी तक 2 करोड़ से अधिक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.
इनमें से बड़ी तादाद में कोरोना स्वस्थ भी हुए हैं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर में 24 घंटे के दौरान 3,82,315 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 24 घंटे में ही देशभर में 3780 लोगों की मौत हुई, इसी दौरान दोनों 3,38,439 कोरोना रोगी स्वस्थ हुए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर में अभी तक 2,06,65,148 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। हालांकि इनमें से 1,69,51,731 व्यक्ति कोरोना से पूरी तरह स्वस्थ भी हो गए हैं. देश में इस समय एक्टिव कोरोना रोगियों की संख्या 34 लाख 87 हजार 229 हो चुकी है. यानी देशभर में 34.87 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से ग्रस्त हैं. कोरोना के कारण अभी तक पूरे देश में 2,26,188 लोगों ने अपनी जान गवाई है.
12 से ज्यादा दिन हो चुके हैं जब देश में कोरोना के तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. 1 मई को पहली बार यह आंकड़ा 4 लाख के पार पहुंच गया था. इसके बाद 2 मई को 3.92 लाख मामले सामने आए हैं जो कि 4 लाख से कुछ कम हैं.