Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली, राजस्थान समेत 9 राज्यों में बढ़ी छूट-लॉकडाउन की नई गाइडलाइन

दिल्ली, राजस्थान समेत 9 राज्यों में बढ़ी छूट-लॉकडाउन की नई गाइडलाइन

अब देश में करीब 50,000 डेली coronavirus केस रिपोर्ट हो रहे हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
अब देश में करीब 50,000 डेली coronavirus केस रिपोर्ट हो रहे हैं
i
अब देश में करीब 50,000 डेली coronavirus केस रिपोर्ट हो रहे हैं
(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

देश में कोरोनावायरस (coronavirus) की स्थिति अब सुधर रही है. रोजाना आने वाले संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है. अब देश में करीब 50,000 कोरोना केस रिपोर्ट हो रहे हैं. लेकिन राज्य जल्दीबाजी नहीं करना चाहते हैं और संक्रमण को काबू में रखने के लिए धीरे-धीरे अनलॉक कर रहे हैं.

केस घटने के बाद भी दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र जैसे कई राज्यों ने कुछ प्रतिबंधों (covid restrictions) को जारी रखा है और कुछ में ढील दी है. किन राज्यों ने पाबंदियां एक बार फिर बढ़ाई हैं, किसने हटा दी हैं, इसका पूरा ब्योरा हम आपको बता रहे हैं.

दिल्ली

  • राजधानी में अनलॉक की प्रक्रिया जारी है. 28 जून से दिल्ली में जिम, योग सेंटर 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे.
  • बैंकट हॉल, मैरिज हॉल और होटलों में 50 लोगों के साथ शादियां आयोजित की जा सकती हैं.
  • 21 जून से दिल्ली में 50 फीसदी क्षमता के साथ रेस्टोरेंट सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक खोलने की इजाजत मिल गई थी. इससे पहले तक ये सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुल रहे थे.
  • बात बार खुलने की करें तो ये भी 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे. बार खुलने का समय दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक होगा.
  • इसके अलावा पब्लिक पार्क, गार्डन, गोल्फ क्लब और बाहरी योग गतिविधियों को भी अनुमति है. सभी बाजार, बाजार परिसर और मॉल को सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खोलने की अनुमति होगी.

राजस्थान

  • वीकेंड कर्फ्यू शनिवार रात 8 से सोमवार सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा. बाकी दिन रात 8 से सुबह 5 तक नाइट कर्फ्यू रहेगा.
  • क्लब्स में आउटडोर स्पोर्ट्स गतिविधियों को अनुमति होगी, जबकि इनडोर गतिविधियों के लिए सिर्फ वैक्सीन लिए लोगों को इजाजत मिलेगी.
  • जिन जिम और रेस्टोरेंट में कम से कम 60 फीसदी स्टाफ कोविड वैक्सीन ले चुका है, वो शाम 4 से 7 तीन और घंटे खुले रह सकते हैं.
  • सरकारी दफ्तर शाम 6 बजे तक खुलेंगे.
  • 1 जुलाई से 40 लोगों की मौजूदगी में शादियां हो सकेंगी. इसकी इजाजत शाम 4 बजे तक ही होगी. हालांकि, डीजे और बारात निकालना मना है.

गोवा

गोवा में कोविड कर्फ्यू एक हफ्ते के लिए बढ़ाकर 5 जुलाई तक कर दिया गया है. राज्य में संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं लेकिन ऐहतियात बरतते हुए सरकार पर्यटकों के लिए गोवा खोलने में जल्दीबाजी नहीं कर रही है.

गोवा सरकार का कहना है कि पर्यटन दोबारा खोलने के पहले तीन महीने तक दोनों कोविड वैक्सीन डोज और नेगेटिव RT-PCR रिपोर्ट अनिवार्य होगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हरियाणा

  • हरियाणा में कोविड लॉकडाउन 5 जुलाई तक बढ़ाया गया
  • कॉर्पोरेट दफ्तरों को फुल अटेंडेंस के साथ खोलने की इजाजत है.
  • शादियों और अंतिम संस्कार में 50 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते.
  • सभी दुकानें सुबह 9 से रात 8 बजे तक और मॉल सुबह 10 से रात 8 बजे तक खुल सकते हैं.
  • रेस्टोरेंट और बार 50 फीसदी क्षमता के साथ सुबह 10 से रात 10 तक खुल सकते हैं.

बिहार

  • बिहार में सरकारी और निजी दफ्तरों को पूरी क्षमता के साथ खोलने की इजाजत मिल चुकी है.
  • नाइट कर्फ्यू रात 9 से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा.
  • दुकानें शाम 7 बजे तक खुल सकती हैं. ग्रॉसरी, सब्जियां, डेरी, मीट और मछली की दुकानों को छोड़कर बाकी सभी हर दूसरे दिन खुल सकती हैं.
  • पब्लिक पार्कों को खुलने की इजाजत मिल गई है. लोग यहां सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक जा सकते हैं.

उत्तर प्रदेश

  • यूपी में कुछ बंदिशों के साथ रेस्टोरेंट, पार्क, स्ट्रीट फूड की दुकानों को खोलने की अनुमति मिल चुकी है.
  • राज्य में वीकेंड लॉकडाउन जारी है, लेकिन योगी सरकार ने इसमें धार्मिक स्थलों को खोलने की इजाजत दे दी है.

झारखंड

झारखंड में लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध 1 जुलाई तक बढ़ा दिए गए हैं. राज्य में पहले से ही शॉपिंग मॉल और डिपार्टमेंटल स्टोर शाम 4 बजे तक खोलने की अनुमति है.

मध्य प्रदेश

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को होने वाले कोविड कर्फ्यू को खत्म कर दिया है. हालांकि, राज्य में रात 8 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा.

महाराष्ट्र

कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामले मिलने के बाद महाराष्ट्र सरकार एक बार फिर सख्त प्रतिबंध वापस लाने की योजना में है. मुंबई में मामले कम होने के बाद भी प्रतिबंधों में ज्यादा छूट नहीं दी गई थी.

  • मुंबई में जरूरी दुकानें हर दिन शाम 4 बजे तक खुल सकती हैं. बाकी दुकानें शनिवार-रविवार छोड़कर और दिन शाम 4 बजे तक खुली रहेंगी.
  • शनिवार-रविवार छोड़कर बाकी दिन रेस्टोरेंट में 50 फीसदी क्षमता के साथ डाइन-इन सुविधा की इजाजत होगी. वीकेंड पर सिर्फ टेकअवे और होम डिलीवरी चलेगी.
  • जिम, सलून, स्पा 50 फीसदी क्षमता के साथ शाम 4 बजे तक खुल सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Jun 2021,12:02 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT