Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोना की तीसरी लहर पहली और दूसरी जैसी गंभीर नहीं होगी: डॉ. रणदीप गुलेरिया

कोरोना की तीसरी लहर पहली और दूसरी जैसी गंभीर नहीं होगी: डॉ. रणदीप गुलेरिया

"समय के साथ पैंडेमिक एंडेमिक का रूप ले लेगा. कोरोना के मामले दर्ज होते रहेंगे लेकिन उसकी गंभीरता बहुत कम हो जाएगी"

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>एम्स दिल्ली के डायरेक्टर, डॉ. रणदीप गुलेरिया</p></div>
i

एम्स दिल्ली के डायरेक्टर, डॉ. रणदीप गुलेरिया

(फोटो: ट्विटर)

advertisement

एक लंबे समय से कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है. इस बीच मंगलवार को दिल्ली एम्स (AIIMS) के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया (Dr. Randeep Guleria) ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर (Covid 19 Third Wave) उतनी गंभीर नहीं होगी जितनी कि पहली और दूसरी लहर रही है. जिस तरह से कोरोना के मामलों में कमी आई है इसे देखते हुए ऐसा लगता है कि वैक्सीन वायरस से सुरक्षा देने में प्रभावी रही है.

“इसकी संभावना नहीं है कि पहली और दूसरी लहर की तुलना में कोरोना की तीसरी लहर भारत में ज्यादा खतरनाक होगी. समय के साथ पैंडेमिक एंडेमिक का रूप ले लेगी. कोरोना के मामले दर्ज होते रहेंगे, लेकिन उसकी गंभीरता बहुत कम हो जाएगी."
डॉ रणदीप गुलेरिया

भारत में अब कोरोना के मामलों में गिरावट आ रही है. मंगलवार को कुल मामले 7,579 दर्ज हुए जो पिछले 543 दिनों में सबसे कम है. डॉ गुलेरिया आईसीएमआर के डायरेक्टर जनरल बलराम भार्गव की किताब 'गोइंग वायरल: मेकिंग ऑफ कोवैक्सीन- द इनसाइड स्टोरी' के लॉन्च पर बातचीत में बोल रहे थे, उन्होंने बूस्टर डोज की आवश्यकता पर भी अपनी बात रखी.

उन्होंने कहा,

"अभी बूस्टर डोज की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि कोरोना के मामलों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है, लेकिन सरकार को उन लोगों को वैक्सीन लगाने पर ध्यान देना चाहिए. जिन्होंने अभी तक एक भी डोज नहीं लिया है और उन लोगों पर भी जिनका दूसरा डोज बाकि है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आईसीएमआर के बलराम भार्गव ने भी यह कहा कि कोरोना के खिलाफ बूस्टर वैक्सीन की जरूरत का समर्थन करने के लिए वर्तमान में कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है.

सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मणिपुर, मेघालय, नागालैंड और पुडुचेरी में वैकिसीनेशन की कम दरों पर चर्चा के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की. इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने अभी तक अपनी कम से कम 70 फीसदी आबादी को पहली डोज भी नहीं लगाई है.

सरकार ने वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए महीने भर 'हर घर दस्तक' अभियान भी शुरू किया, ताकि जिन्होंने अभी तक पहली डोज नहीं ली और जो जिनका दूसरा डोज बाकि है, वो वैक्सानेट हो सके.

कई विशेषज्ञों का मानना है कि भारत इस साल के अंत तक अपनी पूरी आबादी को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य लेकर चल रहा है, लेकिन कुछ राज्यों में वैक्सीनेशन धीमी गति से हो रहा है, साथ ही लोगों द्वारा दूसरी डोज लेने में देरी भी चिंता का विषय हो सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT