Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019FAQs: 18 साल से ऊपरवाले वैक्सीनेशन के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

FAQs: 18 साल से ऊपरवाले वैक्सीनेशन के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

भारत में कोरोना का वैक्सीनेशन शुरू होते ही नए मामलों में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
null
null

advertisement

18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए कोविड वैक्सीनेशन का रजिस्ट्रेशन आज शुरू होने जा रहा है. 1 मई से 18 साल से ऊपर सभी लोगों के लिए वैक्सीन उपलब्ध होगी. बता दें कि तमाम विपक्षी दल और एक्सपर्ट पिछले कई दिनों से इसकी मांग कर रहे थे. सरकार ने कहा है कि 1 मई से कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू होगा, जिसमें सभी को वैक्सीन दी जाएगी. वैक्सीनेशन के लिए कैसे अपाइंटमेंट लेना है और इसके लिए कौन से जरूरी कागजात की जरूरत होगी. इन सभी सवालों के जवाब-

मैं एक मई से COVID वैक्सीन लेने किए योग्य हूं, मैं कैसे रजिस्ट्रेशन करूं?

कोविड वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के लिए www.cowin.gov.in CoWin पोर्टल या आरोग्य सेतु ऐप पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है.

क्या मैं अस्पताल या वैक्सीन सेंटर में मौके पर ही रजिस्ट्रेशन करा सकता हूं?

नहीं, साइट पर रजिस्ट्रेशन की अनुमति नहीं है, 45 से ऊपर वालों के विपरीत, आप खुद को पंजीकृत कराने के लिए COVID टीकाकरण केंद्र में नहीं जा सकते हैं. ऑनलाइन  रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है.

Co-WIN पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

www.cowin.gov.in पर जाकर अपने मोबाइल नंबर से लॉगइन करना होगा. इसके बाद ‘Get OTP’ पर क्लिक करना होगा. OTP डालने के बाद वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन का पेज खुलेगा.जब ‘रजिस्ट्रेशन फॉर वैक्सीन’ पेज खुल जाएगा तो आपको अपनी जानकारियां भरनी होंगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रजिस्ट्रेशन के लिए क्या डिटेल भरना होगा?

नाम

जन्मतिथि

जेंडर

बीमारियां

मुझे रजिस्ट्रेशन के लिए क्या डॉक्यूमेंट देना होगा?

पैनकार्ड’

पासपोर्ट

एनपीआर स्मार्ट कार्ड’

वोटर आईडी

आधार कार्ड

क्या मेरे पास पहचान पत्र की कॉपी भी होनी चाहिए?

हां अगर आपने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान अपना आधार कार्ड डॉक्यूमेंट के रूप में दिया है तो उसकी कॉपी सेंटर पर ले जानी होगी.

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कब पूरी होगी?

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक SMS मिलेगा जिसमें आपके वैक्सीनेशन की तारीख और सेंटर के बारे में जानकारी होगी.

बता दें कि देशभर में कोरोना के मामले तेजी से रफ्तार पकड़ रहे हैं. भारत में कोरोना का वैक्सीनेशन शुरू होते ही नए मामलों में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई. अब तक 45 साल से ज्यादा की उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन दी जा रही है, लेकिन अब तीसरे फेज में 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र वाले सभी लोग अपनी मर्जी से वैक्सीन ले सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 Apr 2021,10:01 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT