Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारत में कोरोना केस 1 लाख 51 हजार पार,24 घंटे में 170 लोगों की मौत

भारत में कोरोना केस 1 लाख 51 हजार पार,24 घंटे में 170 लोगों की मौत

लॉकडाउन 4 में छूट के बाद कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. देश के कई राज्य तो कोरोना से बुरी तरह प्रभावित हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
औरंगाबाद में कोविड-19 के मरीजों की संख्या आठ हो गई
i
औरंगाबाद में कोविड-19 के मरीजों की संख्या आठ हो गई
(फोटो : PTI)

advertisement

भारत में कोरोना के मामले लागातर बढ़ते जा रहे हैं. बुधवार सुबह ये आंकड़ा डेढ़ लाख के पार हो गया है. पिछले कुछ दिनों से देश में लगातार कोरोना के केस में उछाल देखा जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 6,387 नए मामले सामने आए हैं और 170 मौतें हुई हैं. देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,51,767 है, इसमें 83,004 सक्रिय मामले, 64,425 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके मामले और 4,337 मौतें शामिल हैं.

पिछले कुछ दिनों से हर दिन 6 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं.

लॉकडाउन 4 में छूट के बाद कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. देश के कई राज्य तो कोरोना से बुरी तरह प्रभावित हैं. अकेले महाराष्ट्र में 50 हजार से ज्यादा लोग इस बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं. 

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को कहा था कि उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में पिछले तीन सप्ताह से कोविड-19 मामलों में उछाल देखने को मिला है, क्योंकि राष्ट्रव्यापी बंद के प्रतिबंधों में ढील दी गई है और प्रवासी मजदूरों को एक राज्य से दूसरे राज्य में आवागमन को अनुमति दी गई है. स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन ने स्वास्थ्य मंत्रालय के अन्य अधिकारियों के साथ मंगलवार को इन पांच राज्यों के मुख्य सचिवों, स्वास्थ्य सचिवों और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के निदेशकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एक समीक्षा बैठक की.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में ढील देने से 5 राज्यों में बढ़े कोरोना के मामले: सरकार

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 May 2020,09:19 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT