advertisement
गाय को लेकर भारतीय राजनीति में तमाम बयानबजी और तथ्यों के बाद परीक्षा की तैयारी हो रही थी. लेकिन अब इस परीक्षा को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. सरकार ने गो विज्ञान का अलग विषय बनाया था और कहा था कि इस विषय पर ‘गो-विज्ञान प्रचार प्रसार परीक्षा’ आयोजित होगी. इसे लेकर अब राष्ट्रीय कामधेनु आयोग ने बताया है कि फिलहाल परीक्षा को टाल दिया गया है. इसके लिए कोई दूसरी तारीख तय नहीं हुई है. पहले ये परीक्षा 25 फरवरी को आयोजित होनी थी.
अब इस परीक्षा को स्थगित किए जाने को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन टाले जाने के ऐलान से ठीक एक दिन पहले राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के चेयरमैन वल्लभभाई कथरिया ने अपना पद छोड़ा. उन्होंने 20 फरवरी को इस पद पर अपना दो साल का कार्यकाल पूरा किया.
कामधेनु आयोग की स्थापना केंद्र सरकार ने फरवरी 2019 में की थी. इसका उद्देश्य गायों के संरक्षण और उनके हितों के लिए काम करना है. ये भारत सरकार के मत्स्य पालन, पशु पालन और डेयरी मंत्रालय के अधीन आता है.
वल्लभभाई कथरिया राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के पहले चेयरमैन बनाए गए थे. उनके अलावा सुनील मनसिंघका और हुकुम चंद सावला को नॉन ऑफिशियल मेंबर बनाया गया था. इन सभी का कार्यकाल 2 साल का था, जो अब खत्म हो चुका है. चेयरमैन कथरिया ने 3 जनवरी को गौ विज्ञान परीक्षा का ऐलान किया था और कहा था कि गाय पूर तरह से साइंस से भरी हुई है. उन्होंने इकनॉमी में गाय के योगदान को लेकर भी बयान दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)