advertisement
निर्भया गैंगरेप कांड के नाबालिग अपराधी की रिहाई के बाद दिल्ली के इंडिया गेट पर प्रदर्शन कर रहे निर्भया के माता-पिता और अन्य प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हटा दिया है.
दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक नाबालिग अपराधी को रिहा कर दिया गया है. अब ये अपराधी पुलिस की सुरक्षा में नहीं है. सूत्रों के अनुसार इस नाबालिग अपराधी को एक एनजीओ के सुपुर्द किया गया है.
पुलिस ने जब दो दिन पहले उससे पूछा कि अपने घर बंदायू जाना चाहेगा या किसी एनजीओ के पास जाना चाहेगा. इसके जवाब में इस नाबालिग अपराधी ने एनजीओ जाना स्वीकार किया.
नाबालिग बलात्कारी की रिहाई के मुद्दे पर केंद्र और दिल्ली सरकार के असहाय दिखने पर पीड़िता के पिता ने भी नाखुशी जाहिर की.
साल 2012 की 16 दिसंबर को दिल्ली के बसंत बिहार इलाके में हुए सामूहिक बलात्कार कांड में पुलिस की ओर से दाखिल किए गए आरोप पत्र के मुताबिक पीड़िता के साथ सबसे ज्यादा दरिंदगी नाबालिग बलात्कारी ने ही की थी.
मामले में दोषी पाए जाने के बाद नाबालिग बलात्कारी को तीन साल के लिए बाल सुधार गृह में रखा गया था. बाल सुधार गृह में तीन साल रखे जाने की सजा पूरी होने के बाद आज नाबालिग बलात्कारी को रिहा कर दिया गया है.
(इनपुट्स एजेंसी से लिए गए हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)