advertisement
जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर जबरदस्त लैंड स्लाइड हुई है. लैंड स्लाइड के चलते वहां मौजूद कुछ वाहन भी चपेट में आ गए. इस हाईवे पर चलने वाली कई गाड़ियां मलबे में दबने से बाल-बाल बचीं. लेकिन मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की खबर मिलते ही सीआरपीएफ रेस्क्यू में जुट गई. सीआरपीएफ ने एक व्यक्ति को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है.
पहाड़ से लैंड स्लाइड होते ही सड़क पर कई फुट तक मिट्टी और पत्थरों का ढेर लग गया. इसकी चपेट में आए लोगों को बाहर निकालने के लिए सीआरपीएफ मौके पर पहुंची, सीआरपीएफ ने इस रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए स्निफर डॉग्स का सहारा लिया.
जवानों को खुदाई करते देख लोगों की आस जगी, जिसके बाद मलबे में दबे व्यक्ति का सिर दिखाई दिया. जिसके बाद सीआरपीएफ जवानों ने तेजी से मलबा हटाते हुए व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाल दिया. आस-पास मौजूद लोगों ने इसके लिए सीआरपीएफ जवानों की तारीफ की.
बताया जा रहा है कि अभी कुछ और लोग मलबे में दबे हो सकते हैं. इसके लिए भी जवानों ने स्निफर डॉग्स तैनात किए हैं. जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर हुए भारी लैंडस्लाइड के बाद पूरा यातायात प्रभावित है. हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है. सीआरपीएफ जवानों के साथ कई लोग मलबा हटाने का काम कर रहे हैं. इसके लिए मशीनें भी बुलाई गई हैं. लेकिन लैंड स्लाइड काफी ज्यादा हुआ है, जिससे हाईवे खुलने में काफी घंटे लग सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)