advertisement
दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से कथित मारपीट के मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से शुक्रवार को करीब 3 घंटे तक पूछताछ हुई. एडिशिनल डीसीपी हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने सिसोदिया के मथुरा रोड वाले आवास में पूछताछ की. बाद में पुलिस ने कहा कि वो डिप्टी सीएम के जवाब से संतुष्ट है, अगर जरूरत पड़ी तो उनसे दोबारा पूछताछ की जाएगी.
हरेंद्र सिंह ने बताया कि सिसोदिया से करीब 125 सवाल पूछे गए. सिंह ने कहा , ‘‘ दिल्ली पुलिस ने करीब 165 मिनट तक डिप्टी सीएम से पूछताछ की. एक बार जब जांच पूरी हो जाएगी तो अंतिम रिपोर्ट तैयार की जाएगी. उन्होंने कुछ सवालों के जवाब नहीं दिए और हमारी टीम उनपर विचार करेगी. अगर जरुरत पड़ी तो डिप्टी सीएम से दोबारा पूछताछ की जाएगी.'' पुलिस ने कहा कि सिसोदिया ने पूछताछ के दौरान दावा किया कि बैठक केजरीवाल ने बुलाई थी और उन्होंने वहां विधायकों को बुलाने का भी फैसला किया था.
इस बीच , सिसोदिया के वकील बी एस जून ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने करीब 60-70 सवाल पूछे और पुलिस जवाबों से पूरी तरह संतुष्ट है.
इससे पहले 18 मई को दिल्ली पुलिस ने सीएम अरविंद केजरीवाल से करीब 3 घंटे तक पूछताछ की थी. इस दौरान पूरी बातचीत की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई गई थी. पूछताछ खत्म होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि बीजेपी सरकार उनकी पार्टी और नेताओं के पीछे पड़ी हुई है. केजरीवाल ने ये भी कहा ता कि ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी फर्जी केस में किसी सीएम से पूछताछ हुई हो, ये बदनाम करने की साजिश है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)