Home News India IPL 2023: CSK और RR के वो 5-5 खिलाड़ी, जो कभी बदल सकते हैं मैच का रूख। Photos
IPL 2023: CSK और RR के वो 5-5 खिलाड़ी, जो कभी बदल सकते हैं मैच का रूख। Photos
CSK vs RR: ऋतुराज गायकवाड़ शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने 7 मैचों में 270 रन बनाए हैं.
Manoj Aarya
भारत
Published:
i
CSK vs RR मैच का रूख बदल सकते हैं यह खिलाड़ी
(फोटो-IPL)
✕
advertisement
आईपीएल (IPL 2023) के 37वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान राॅयल्स आमने-सामने होंगे. बुधवार, 27 अप्रैल को यह मुकाबला सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेला जाना है. इस लिग में दोनों टीम का प्रदर्शन शानदार रहा हैं, प्वाइंट्स टेबल में चेन्नई पहले स्थान पर तो राजस्थान तीसरे नंबर पर है. इस सीजन का यह दूसरा मुकाबला है, जिसमें राजस्थान और चेन्नई आमने-सामने होंगी. पहले मुकाबले में राजस्थान राॅयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 3 रन से हराया था.
राजस्थान राॅयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अभी शानदार फॅार्म में चल रहे हैं. वह किसी भी हालत में मैच का रूख बदल सकते हैं. आइए उन खिलाड़ियों के बार में जानते हैं.
रविन्द्र जड़ेजा- बेहतरीन ऑलराउंडर के रूप में टीम के लिए खेलने वाले जडेजा इस सीजन बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाएं हैं, हालांकि अच्छी गेंदबाजी करते हुए 7 मैचों में 10 विकेट लिया है. राजस्थान के खिलाफ जडेजा बल्ले से कुछ खास कर सकते हैं.
(फोटो-IPL)
महेंद्र सिंह धोनी- दुनिया के बेहतरीन मैच फिनिशर के रूप में धोनी का नाम मशहूर है. वह आखिरी गेंद तक मैच का रूख बदल सकते हैं.
(फोटो-IPL)
ऋतुराज गायकवाड- आईपीएल 2023 में अब तक इनका प्रदर्शन शानदार रहा है, उन्होंने 7 मैचों में 270 रन बनाए हैं. अब देखना है कि राजस्थान के खिलाफ गायकवाड़ क्या कमाल करते हैं?
(फोटो-IPL)
कॉन्वे- अभी शानदार फाॅर्म में हैं, उन्होंने 7 मैचों में 314 रन बनाया है. राजस्थान को जीत के लिए कॉन्वे को रन बनाने से रोकना पड़ेगा.
(फोटो-IPL)
अजिंक्या रहाणे- कोलकाता के खिलाफ तूफानी पारी खेलते हुए रहाणे नाबाद 71 रन बनाए थे. इनका यह फॉर्म राजस्थान राॅयल्स के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.
(फोटो-IPL)
जॉस बटलर- इस सीजन में बटलर ने कमाल का प्रदर्शन किया है. चेन्नई के खिलाफ पिछले मैच में इन्होंने ने 52 रन की पारी खेली थी.
(फोटो-IPL)
शिमरोन हेटमायर- इनके पास क्षमता है कि यह कभी भी मैच का रूख बदल सकते हैं. चेन्नई के खिलाफ पिछले मैच में हेटमायर 30 रन बनाए थे .
(फोटो-IPL)
युजवेंद्र चहल- आईपीएल 2023 में चहल ने गेंदबाजी से कमाल किया है. उन्होंने 7 मैचों में 12 विकेट ली हैं. चेन्नई के लिए चहल का फाॅर्म परेशानी का कारण बन सकता हैं.
(फोटो-IPL)
रविचंद्रन अश्विन- ऑलराउंडर के रूप में उभरे अश्विन का प्रदर्शन अबतक कुछ खास नहीं रहा है. चेन्नई के खिलाफ इनके प्रदर्शन पर नजर रहेगी.
(फोटो-IPL)
संजू सैमसन- इस सीजन में 7 मैच खेलकर कुल 181 रन बनाए हैं. इनके बल्ले से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है.