advertisement
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (CBSE) ने सेन्ट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं.
कैंडिडेट अपना एडमिट कार्ड सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट www.ctet.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं
देशभर के 92 शहरों में ये एग्जाम 9 दिसंबर को आयोजित होगा. एग्जाम में ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल आएंगे. कैंडिडेट के पास 20 भाषाओं में से अपने पसंद की किसी एक भाषा में परीक्षा देने का ऑप्शन होगा. जो कैंडिडेट इस परीक्षा में सफल होंगे, वे केंद्रीय विद्यालय संगठन, नवोदय विद्यालय समिति, सेंट्रल तिब्बतन स्कूल आदि में टीचर की भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. सीटेट क्वालिफाइंग सर्टिफिकेट की वैधता रिजल्ट जारी होने की तारीख से 7 साल तक होगी.
इन पांच स्टेप से आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:
CTET की ऑफिशल वेबसाइट ctet.nic.in पर लॉग ऑन करें
होमपेज पर एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें
अपनी रजिस्ट्रेशन डीटेल, पासवर्ड आदि भरें
सबमिट बटन पर क्लिक करें, आपका एडमिट कार्ड खुल जाएगा
डाउनलोड करें या प्रिंट लें
CTET के तहत दो पेपर होंगे. पहला पेपर उन आवेदकों के लिए है, जो पहली क्लास से पांचवी क्लास तक (प्राइमरी स्टेज) पढ़ाना चाहते हैं. दूसरा पेपर उनके लिए है, जो छठी से आठवीं क्लास तक (एलिमेंट्री स्टेज) पढ़ाना चाहते हैं.
पहला पेपर सुबह साढ़े नौ से 12 बजे तक और दूसरा पेपर दोपहर 2 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक आयोजित होगा. दोनों पेपर्स के 150 मार्क्स हैं. CTET एग्जाम सिलेबस की विस्तृत जानकारी आप इस लिंक पर क्लिक करके हासिल कर सकते हैं:
https://ctet.nic.in/CMS/Handler/FileHandler.ashx?i=File&ii=115&iii=Y
बता दें कि CTET की परीक्षा के लिए 1 अगस्त से आवेदन शुरू हुए थे. आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 अगस्त थी, जबकि फीस भरने की आखिरी तारीख 30 अगस्त थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)