Home News India टीचर बनने का मौका, CTET के बारे में यहां मिलेगी पूरी डिटेल
टीचर बनने का मौका, CTET के बारे में यहां मिलेगी पूरी डिटेल
CTET एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
CTET एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी
(फोटो: Twitter)
✕
advertisement
स्कूल टीचर बनने का सुनहरा मौका आपके पास आ गया है. स्कूलों में टीचर बनने के लिए दिए जाने वाले एंट्रेंस एग्जाम CTET (सेंट्रल टीचर एलिजीबिलिटी टेस्ट) का विज्ञापन निकल गया है. इसका एग्जाम 16 सितंबर 2018 को होगा. एप्लीकेशन फॉर्म 22 जून 2018 से भरे जाएंगे. फॉर्म जमा कराने की आखिरी तारीख 19 जुलाई 2018 है.
(ग्राफिक्स: Rohit Maurya/Quint Hindi)
कैसे करें अप्लाई?
अप्लाई करने के लिए आप CTET की साइट ctet.nic.in पर जाएं
Apply Online पर क्लिक करें
फॉर्म भर कर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर नोट कर लें
स्कैन की हुई लेटेस्ट फोटो और दस्तखत अपलोड करें
एग्जाम फीस ई - चालान या डेबिट/क्रेडिट कार्ड से भर सकते हैं
साइट पर जाकर आप सारी डिटेल ध्यान से पढ़ें क्योंकि एक से ज्यादा एप्लीकेशन भरने पर आपका एग्जाम रद्द किया जा सकता है.
CTET एग्जाम पास करने के बाद आप आठवीं क्लास तक के छात्रों को पढ़ाने के लिए योग्य हो जाते हैं. इस एग्जाम के लिए नीचे दी गई योग्यताओं को देखें.
प्राइमरी स्टेज: क्लास 1 से 5 तक पढ़ाने के लिए इनमें से होनी चाहिए योग्यता
12वीं की परीक्षा 50% अंकों के साथ (साथ में एलिमेंट्री एजुकेशन में 2 साल का डिप्लोमा)
12वीं की परीक्षा 45% अंकों के साथ (साथ में एलिमेंट्री एजुकेशन में NCTE का 2 साल डिप्लोमा)
12वीं की परीक्षा 50% अंकों के साथ (साथ में एलिमेंट्री एजुकेशन में 4 साल का डिप्लोमा)
ग्रेजुएशन (साथ में एलीमेंट्री एजुकेशन में 4 साल डिप्लोमा)
एलिमेंट्री स्टेज: क्लास 6 से 8 तक पढ़ाने के लिए इनमें से होनी चाहिए योग्यता
ग्रेजुएशन में आखिरी साल में अपियरिंग (साथ में एलिमेंट्री एजुकेशन में 2 साल का डिप्लोमा)
50% अंकों के ग्रेजुएशन पास (साथ में एलिमेंट्री एजुकेशन में 1 साल का डिप्लोमा)
45% अंकों के साथ ग्रेजुएशन पास (साथ में एलिमेंट्री एजुकेशन में NCTE का 1 साल का डिप्लोमा)
12वीं की परीक्षा 50% अंकों के साथ (साथ में एजुकेशन में 4 साल का डिप्लोमा)
उपर दी गई तरीखें बदली भी जा सकती हैं. लेकिन कोई भी तारीख बदलने पर आवेदक के पास इसकी सूचना आ जाएगी.