Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019J-K: कई इलाकों में कर्फ्यू जारी, PM मोदी ने की शांति की अपील

J-K: कई इलाकों में कर्फ्यू जारी, PM मोदी ने की शांति की अपील

कश्मीर की स्थिति का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री भी कर रहे हैं अहम बैठक.

द क्विंट
भारत
Updated:


कश्मीर में चौथे दिन भी कर्फ्यू जारी है (फोटो: AP)
i
कश्मीर में चौथे दिन भी कर्फ्यू जारी है (फोटो: AP)
null

advertisement

कश्मीर घाटी के अधिकतर हिस्सों में मंगलवार को लगातार चौथे दिन भी कर्फ्यू जारी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिका दौरा रद्द कर दिया है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर मसले पर अहम बैठक की.

प्रधानमंत्री की अहम बैठक

कश्मीर में बढ़ रहे तनाव और हिंसा को लेकर पीएम मोदी उच्च स्तरीय मीटिंग की. मीटिंग के बाद पीएम ने शांति बनाए रखने की अपील की. बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल और विदेश सचिव एस जयशंकर सहित अन्य लोगों ने शिरकत की.

मोदी 4 अफ्रीकी देशों की यात्रा से स्‍वदेश लौटे हैं. अजि‍त डोभाल भी पीएम मोदी के साथ अफ्रीकी देशों के दौरे पर थे, लेकिन वह बीच में ही दौरा छोड़कर सोमवार को वापस भारत आ गए थे.

मीटिंग के बाद पीएमओ के राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने संवाददाताओं का बताया कि प्रधानमंत्री ने घाटी में शांति बनाए रखने की अपील और राज्य को हर संभव मदद देने की बात कही है.

ये हुआ मीटिंग में

  • प्रधानमंत्री को घाटी के घटनाक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.
  • मंत्रियों को केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों ने शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी.
  • तमाम बलों से अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और सीमा के ईद गिर्द सतर्कता बढ़ाने को कहा गया.
  • सुरक्षा बलों से यह भी कहा गया है कि वह प्रदर्शनकारी नागरिकों के खिलाफ विवेकपूर्ण तरीके से बल प्रयोग करें.

राजनाथ का अमेरिका दौरा रद्द

कश्मीर में लगातार जारी हिंसा के वजह से वहां की स्थिति सामान्य नहीं हो रही है. इसके चलते गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने 17 जुलाई से होने वाला अमेरिका दौरा रद्द कर दिया है. राजनाथ ने सोमवार को भी इस मुद्दे पर बैठक बुलाई थी.

चौथे दिन भी कर्फ्यू जारी

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, शोपियां, कुलगाम, पुलवामा जिलों और उत्तरी कश्मीर के बारामूला, सोपोर, कुपवाड़ा और बांदीपोरा में कर्फ्यू जारी है.”

उन्होंने कहा कि श्रीनगर और बड़गाम के दो मध्यवर्ती जिलों में भी कर्फ्यू जारी है. गुस्साई भीड़ और सुरक्षाबलों के बीच सोमवार को हिंसा जारी रही. साथ ही उग्र भीड़ ने पुलिस चौकियों में आग लगा दी थी.

अब तक का घटनाक्रम

गौरतलब है कि सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिद्दीन कमांडर बुरहान वानी और उसके दो सहयोगियों को मार गिराए जाने के बाद शनिवार से ही घाटी में हिंसा है.

  • हिंसा में 32 लोगों की मौत हो गई, जिमसें 29 प्रदर्शनकारी और एक पुलिसकर्मी शामिल है.
  • अब तक इन झड़पों में 1,000 से अधिक लोग घायल हो गए हैं.
  • अलगाववादियों ने घाटी में बुधवार तक के लिए बंद बढ़ा दिया है.
  • घाटी में सभी कारोबार और दैनिक गतिविधियां पूरी तरह से बाधित हैं.
  • दक्षिण कश्मीर के शोपियां, अनंतनाग, कुलगाम और पुलवामा जिलों में मोबाइल इंटरनेट और सेलफोन सुविधा बाधित हैं.
  • हालांकि, दो दिन के बाद अमरनाथ यात्रा सोमवार को बहाल कर दी गई.
  • (एजेंसी इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Jul 2016,11:41 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT