advertisement
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सजा सुनाए जाने के बाद हरियाणा के सिरसा में कर्फ्यू में 12 घंटे की ढील दी जाएगी. मंगलवार को सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक कर्फ्यू में 12 घंटे की ढील होगी. राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद हुई हिंसक वारदातों के मद्देनजर यहां कर्फ्यू लगाया गया है.
कर्फ्यू में ढील के दौरान लोग घरेलू उपयोग की चीजें खरीद सकते हैं. साथ ही, स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान भी इस दौरान खुले रहेंगे.
सिरसा शहर में ही डेरा मुख्यालय है.
सोमवार को पूरे दिन सिरसा में कर्फ्यू लगा रहा. सजा के ऐलान से पहले पुलिस, अर्धसैनिक बलों और सेना की करीब 40 बटालियन ने अपना सुरक्षा इंतजाम चाक-चौबंद लिया, ताकि कोई भी किसी तरह का उत्पात न मचा सके. लेकिन सजा सुनाए जाने से ठीक पहले गुरमीत के समर्थकों ने अपनी ही लग्जरी गाड़ी टोयोटा लेक्सस में आग लगा दी.
पंजाब के बरनाला में भी सोमवार 9 बजे रात से कर्फ्यू लगाया गया है. हालांकि यहां मंगलवार सुबह 9 बजे तक ही इलाके में कर्फ्यू लागू रहेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)