advertisement
कस्टम डिपार्टमेंट ने मंगलवार को नई दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर नेशनल शूटिंग टीम के हथियार जब्त कर लिये. इस पर गोल्ड मेडलिस्ट शूटर अभिनव बिंद्रा ने कड़ी नाराजगी जताई है.
कस्टम ने चेकिंग के दौरान नेशनल शूटिंग टीम के 13 मेंबर के राइफल जब्त किए थे.
कस्टम डिपार्टमेंट के सूत्रों के मुताबिक, खिलाड़ियों ने कस्टम शुल्क चुकाने से इंकार कर दिया था. इसके बाद इनके हथियार जब्त किये गए थे. गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा ने ट्वीट कर इस पूरे मामले पर नाराजगी जताई.
सुरक्षा जांच के बाद कस्टम डिपार्टमेंट ने खिलाड़ियो के हथियार वापस कर दिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)