Cyclone Amphan LIVE Tracker: चक्रवाती तूफान अम्पन को ऐसे करे ट्रैक

NDRF की टीम राहत-बचाव के कार्य में जुटी हुई है. 

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
Cyclone Amphan LIVE Tracker: चक्रवाती तूफान अम्पन को ऐसे करे ट्रैक
i
Cyclone Amphan LIVE Tracker: चक्रवाती तूफान अम्पन को ऐसे करे ट्रैक
(फोटो:PTI)

advertisement

चक्रवाती तूफान अम्पन पश्चिम बंगाल में भारतीय तट से टकरा चुका है. जिसके बाद कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. तूफान के दस्तक देने के बाद कोलकाता में तेज रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. NDRF की टीम राहत-बचाव के कार्य में जुटी हुई है.

सुपर साइक्लोन अम्पन को http://www.cyclocane.com के माध्यम से लाइव ट्रैक किया जा सकता है. इसको ट्रैक करने के लिए इस लिंक पर जाकर क्लिक कर ट्रैक कर सकते है.

इसके अलावा दूसरी साइट एक्यूरेट वेदर http://www.accuweather.com पर जाकर भी चक्रवाती तूफान अम्पन को ट्रैक कर सकते है. जो कि आपको बतायेगा कि ये तूफान बंगाल और ओडिशा में कहां-कहां हिट करने वाला है.

IMD-NDRF की Amphan पर प्रेस कॉन्फ्रेंस NDRF चीफ ने क्या कहा?

  • लैंडफॉल का सिलसिला शुरू हो चुका है. चक्रवात के बाद असल में NDRF का काम शुरू होगा. काम और बढ़ने वाला है.
  • दो हमारे कमांडेंट्स हैं,ओडिशा और बंगाल में हमारी बटालियनें हैं. ओडिशा वाले कंमाडेंट बालासोर में कैंप कर रहे हैं और बंगाल के कंमांडेंट काकद्वीप में कैंप कर रहे हैं. 20 टीमें ग्राउंड पर तैनात कर दी गई हैं.
  • 20 टीम ओडिशा में 19 टीम पश्चिम बंगाल में लगातार काम कर रही हैं.
  • सभी टीमों के पास पेड़ काटने वाले/पोल काटने वाले इक्विपमेंट हैं, इनकी फानी तूफान के वक्त जरूरत पड़ी थी
  • सभी टीमों के पास सेटेलाइट संचार सिस्टम है. हमारे पास अत्याधुनकि पेड़ कटाई और खंभों की कटाई के यंत्र हैं. दोनों राज्यों में 41 टीमों का प्लेसमेंट हैं बंगाल में सिर्फ दो टीमें रिजर्व में रखी गई हैं जिसमें से एक टीम अभी कोलकाता में तैनात की जा रही है
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

1999 के बाद से अबतक का सबसे भीषण तूफान

दक्षिण बंगाल के दूसरे जिलों जैसे पश्चिम मिदनापुर, हावड़ा, हुगली, और कोलकाता में भी चक्रवाती तूफान के दौरान भारी बारिश की आशंका है, जो 1999 के बाद से बंगाल की खाड़ी में सबसे भीषण तूफान होगा.

रेल-ट्रांसपोर्ट पर असर

पूर्वी रेलवे (ईआर) के सूत्रों ने बताया कि बुधवार को 02301 हावड़ा-नई दिल्ली एसी स्पेशल एक्सप्रेस का प्रस्थान रद्द कर दिया गया है. इसी तरह 21 मई को 02302 नई दिल्ली-हावड़ा एसी स्पेशल एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT