Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Amphan:बंगाल-ओडिशा के कुल 6.58 लाख लोग सुरक्षित स्थान पर ले जाए गए

Amphan:बंगाल-ओडिशा के कुल 6.58 लाख लोग सुरक्षित स्थान पर ले जाए गए

इस तूफान से जानमाल के भारी नुकसान की आशंका है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
बंगाल-ओडिशा में Amphan की दस्तक, अगले कुछ घंटे मुश्किल। Update
i
बंगाल-ओडिशा में Amphan की दस्तक, अगले कुछ घंटे मुश्किल। Update
(फोटो: पीटीआई, 19 मई)

advertisement

सुपर साइक्लोन (चक्रवात) से कमजोर होकर 'बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान' में तब्दील हो चुके चक्रवात अम्पन अगले दो से तीन घंटे में लैंडफॉल करेगा. इससे पहले IMD भुवनेश्वर के डायरेक्टर ने बताया कि दोपहर 2:30 बजे से शुरू होने वाला लैंडफॉल लगभग 4 घंटे तक जारी रहेगा. पश्चिम बंगाल में बादलों की दीवार का आगे वाला भाग धरती के करीब आता नजर आ रहा है. इस तूफान से जानमाल के भारी नुकसान की आशंका है.

NDRF के डीजी के मुताबिक, तटों से लोगों को निकालने का काम जारी है. पश्चिम बंगाल से अभी पांच लाख और ओडिशा में 1,58,640 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है.

IMD-NDRF की Amphan पर प्रेस कॉन्फ्रेंस

NDRF चीफ ने क्या कहा?

  • लैंडफॉल का सिलसिला शुरू हो चुका है.चक्रवात के बाद असल में NDRF का काम शुरू होगा. काम और बढ़ने वाला है.
  • दो हमारे कमांडेंट्स हैं,ओडिशा और बंगाल में हमारी बटालियनें हैं. ओडिशा वाले कंमाडेंट बालासोर में कैंप कर रहे हैं और बंगाल के कंमांडेंट काकद्वीप में कैंप कर रहे हैं. 20 टीमें ग्राउंड पर तैनात कर दी गई हैं.
  • 20 टीम ओडिशा में 19 टीम पश्चिम बंगाल में लगातार काम कर रही हैं.
  • सभी टीमों के पास पेड़ काटने वाले/पोल काटने वाले इक्विपमेंट हैं, इनकी फानी तूफान के वक्त जरूरत पड़ी थी
  • सभी टीमों के पास सेटेलाइट संचार सिस्टम है. हमारे पास अत्याधुनकि पेड़ कटाई और खंभों की कटाई के यंत्र हैं. दोनों राज्यों में 41 टीमों का प्लेसमेंट हैं बंगाल में सिर्फ दो टीमें रिजर्व में रखी गई हैं जिसमें से एक टीम अभी कोलकाता में तैनात की जा रही है

ग्राउंड की स्थिति क्या है?

फिलहाल, पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में आंधी और भारी बारिश हो रही है. NDRF की टीम राहत-बचाव के कार्य में जुटी हुई है. आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे ईस्ट मिदनापुर में भारी आंधी की वजह से सड़क के बीच में गिरे पेड़ को हटाया जा रहा है.

  • दक्षिण बंगाल के जिलों में सुबह से ही तेज हवाएं चलने के साथ भारी बारिश होने लगी थी. पूर्वी मिदनापुर, दक्षिण 24-परगना और उत्तर 24-परगना सहित पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों से करीब 5 लाख लोगों को पहले ही निकाला जा चुका है.
  • ओडिशा में पारादीप से 155 किलोमीटर दूर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में केंद्रीत है, यह दीघा से 177 किलोमीटर दूर दक्षिण में और कोलकाता से 260 किलोमीटर दूर है, यह पिछले 6 घंटों के दौरान 22 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर बढ़ा है.
  • मौसम विभाग के सूत्रों के अनुसार, अम्फान उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर बढ़ेगा और सुंदरबन क्षेत्र के करीब स्थित दीघा और हटिया द्वीप के बीच पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश तट रेखा से होकर गुजरेगा.
  • ओडिशा से करीब 1.5 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. ये आंकड़ा हालात को देखते हुए और भी बढ़ाया जा सकता है.
  • सुबह से ही ऐसी खबरें हैं कि तटीय जिलों में तेज हवाओं के चलते पेड़, बिजली के खंभे गिरने लगे हैं. पारादीप में हवा की रफ्तार सबसे अधिक 102 किमी प्रति घंटे के रुप में दर्ज की गई, जिसके बाद चंदबली में 74 किमी प्रति घंटा, बालासोर में 61 किमी प्रति घंटा और भुवनेश्वर में 56 किमी प्रति घंटे की रफ्तार दर्ज की गई हैं.
  • राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की 16 इकाइयों के रूप में, ओडिशा आपदा रैपिड एक्शन फोर्स (ओडीआरएएफ) की 15 टीमों, ओडिशा वन विकास निगम (ओएफडीसी) की 75 टीमों और 217 अग्निशमन दल को प्रभावित जिलों में तैनात किया गया है.

1999 के बाद से अबतक का सबसे भीषण तूफान

दक्षिण बंगाल के दूसरे जिलों जैसे पश्चिम मिदनापुर, हावड़ा, हुगली, और कोलकाता में भी चक्रवाती तूफान के दौरान भारी बारिश की आशंका है, जो 1999 के बाद से बंगाल की खाड़ी में सबसे भीषण तूफान होगा.

रेल-ट्रांसपोर्ट पर असर

पूर्वी रेलवे (ईआर) के सूत्रों ने बताया कि बुधवार को 02301 हावड़ा-नई दिल्ली एसी स्पेशल एक्सप्रेस का प्रस्थान रद्द कर दिया गया है. इसी तरह 21 मई को 02302 नई दिल्ली-हावड़ा एसी स्पेशल एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 May 2020,04:04 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT