Home News India 43 साल बाद सबसे खतरनाक तू‘फानी’ की दस्तक आज,अबतक की 10 ताजा अपडेट
43 साल बाद सबसे खतरनाक तू‘फानी’ की दस्तक आज,अबतक की 10 ताजा अपडेट
फानी शुक्रवार को दोपहर 3 बजे के तय समय से पहले लगभग 8-10 बजे सुबह ही पुरी शहर के पास गोपालपुर में टकराने वाला है
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
ओडिशा के कम से कम 14 जिले फानी तूफान की चपेट में आ सकते हैं
(फोटो: PTI)
✕
advertisement
चक्रवातीय तूफान 'फानी' भारतीय समुद्री तट की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. ओडिशा और कुछ अन्य पूर्वी तटीय राज्यों में शुक्रवार को तूफान अपना कहर बरपा सकता है, जिससे पहले प्रधानमंत्री ने सुरक्षा के उपाय करने के निर्देश दिए हैं.
फानी चक्रवाती तूफान तीन मई तक पुरी और केंद्रपाड़ा के बीच समुद्री तट से टकराएगा. ओडिशा सरकार ने 2 मई से अगले आदेश तक सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया है. भारतीय नौसेना और मौसम विभाग ने 'फानी' तूफान को लेकर बंगाल की खाड़ी से सटे ओडिशा, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में हाईअलर्ट जारी कर दिया है. NDRF की टीमें तैनात हैं.
अबतक की 10 ताजा अपडेट
फानी शुक्रवार को दोपहर 3 बजे के तय समय से काफी पहले लगभग 8-10 बजे सुबह ही ओडिशा के पुरी शहर के पास गोपालपुर में टकराने वाला है. नेवी, एयर फोर्स और कोस्ट गार्ड को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में लगभग 50 टीम पहले से ही तैनात है जबकि दूसरे 31 टीमों को तैयार रखा गया है. इन टीमों में चार हजार से ज्यादा बचाव कर्मी शामिल हैं.
ONGC ने बंगाल की खाड़ी में स्थित अपने साइट से लगभग 500 स्टाफ को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया है. ओडिशा के निचले क्षेत्रों से करीब 8 लाख लोगों को निकालने की कोशिश हो रही है.
3 मई की शाम को फानी के ओडिशा के तट पर टकराते वक्त स्पीड 170-180 किमी प्रतिघंटा तक हो सकती है. साथ ही ये स्पीड 200 किमी प्रतिघंटे को भी पार कर सकती है.
फानी के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से भुवनेश्वर एयरपोर्ट 2 मई मध्यरात्रि से 3 मई तक लिए बंद कर दिया जाएगा. इसके अलावा कोलकाता एयरपोर्ट की 3 मई रात 9:30 से 4 मई शाम 6 बजे तक सेवा बंद रहेंगी.
ओडिशा के कम से कम 14 जिले फानी तूफान की चपेट में आ सकते हैं. इसमें पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, बालासोर, भद्रक, गंजम, खुर्दा, जाजपुर, नयागढ़, कटक, गजपति, मयूरभंज, ढेंकानाल और क्योंझर के तूफान की चपेट में आने की संभावना है.
फानी तूफान की तीव्रता को देखते हुए रेलवे ने एहतियाती कदम उठाए हैं और ईस्ट कोस्ट रेलवे ने कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया है. वहीं कुछ ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए हैं.
विस्तारा एयरलाइन ने कहा है कि 2 और 3 मई को फानी का असर संभवत: भुवनेश्वर और कोलकाता में रहेगा, इसलिए उन विमानों के टिकटों में ‘‘बदलाव करने या रद्द करने की फीस’’ माफ की जा रही है.
नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने 'फानी' से बचने के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. तूफान आने की स्थिति में क्या करें, क्या न करें इससे संबंधित जानकारी दी है NDMA ने.
फानी 30 अप्रैल और एक मई को उत्तरी हिंद महासागर से उत्तर की ओर आगे बढ़ रहा था, तब एक्वा और टेरा उपग्रहों ने इसकी तस्वीरें मुहैया कराई थी.